अक्षय कुमार के पास हैं एक से बड़कर एक लग्जरी कार, उनके नेट-वर्थ को सुनकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे

अक्षय कुमार के पास हैं एक से बड़कर एक लग्जरी कार, उनके नेट-वर्थ को सुनकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सबके दिलो में राज कर रखा हैं । उनकी जब भी कोई फिल्म आती है वह अक्सर हिट ही जाति हैं । अगर आपको अक्षय कुमार का असली नाम बताए तो उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया हैं , फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलना पड़ा । अक्षय कुमार को शुरू से ही मार्शल आर्ट का बहुत शोक रहा हैं । वह उनके मास्टर भी रह चुके हैं । उन्होंने मार्शल आर्ट के शुरुवात कक्षा 8वी से शुरू कर दी थी । बचपन से ही अक्षय कुमार को यह सीखने का जुनून था ।

यहाँ भी पढ़िए  बहुत बड़ा अय्याश निकला Malaika Arbaaz का बेटा, गर्लफ्रेंड बनाने में तोडा Salman Khan का रिकॉर्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत लोग हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पीछे उनका कोई न कोई बैकअप हैं जो उन्हे सपोर्ट करता हैं, लेकिन अक्षय कुमार अपने खुद के दम पे और अपनी काबिलियत , लगन और मेहनत से एक सक्सेसफुल एक्टर बने हैं । उनके कैरियर की शुरवात फिल्म खिलाड़ी से शुरू हुई थी । ऐसी शायद ही कोई फिल्म रही होगी जो उनकी हिट न हुई हो, लगातार उन्होंने बॉलीवुड को एक के बाद एक हिट फिल्म दी हैं ।

अगर हम उनकी संपति के बारे में बाते करे तो उनकी कमाई 200 मिलियन डॉलर हैं , अगर भारतीय मुद्रा में इससे गिने तो 2000 करोड़ रुपए हैं । लेकिन फिल्मों से ज्यादा उनकी कमाई ब्रांड एडवर्टिस्मेंट से आती हैं । अक्सर आपने देखा होगा वह ब्रांड को प्रमोट भी करते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर । अगर आपको बताए तो एक एडवर्टिस्मेंट करने का 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

यहाँ भी पढ़िए  11 साल की गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ रहने वाले अर्जुन तड़प रहे थे, कहा- उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया!

अक्षय कुमार ने 2008 में हरिओम प्रोडक्शन हाउस खोला था । अक्षय कुमार साल भर से 4 या 5 फिल्म करते हैं , और फिल्मों का अधिक मुनाफा निकालते हैं । जितना हो सके वह कभी कभी देश पर संकट के लिए भी खड़े होते हैं , और रुपए के द्वारा उन लोगो तक जा कर उनकी मदद भी करते हैं । मीडिया की माने तो अक्षय कुमार ने अब कुल 100 फिल्मे कर ली हैं ।

अक्षय कुमार के पास खुद की लक्जरी कारे भी हैं , उनके पास मर्सिडीज बेंज , रेंज रोवर स्पोर्ट, बेंटली और पोर्श भी हैं । अक्षय कुमार खुद का मुंबई जुहू बीच के पास आलीशान घर हैं और साथ ही साथ हिंदुस्तान और फॉरेन में रीयल एस्टेट के मालिक हैं । अक्षय कुमार के आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो वह जल्द ही सिनेमाघरों में फिल्म बेल बॉटम और पृथ्वीराज फिल्म में देखने को मिल सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़िए  पॉ’र्न फिल्मों में काम करके Sunny Leone को सता रही चिंता, बोलीं- मेरे बच्चे बड़े होकर मेरी…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *