अनुपम श्याम ने मौ’त से पहले आमिर खान से मांगी थी मदद , लेकिन उन्होंने इस तरह दिया धोखा

अनुपम श्याम ने मौ’त से पहले आमिर खान से मांगी थी मदद , लेकिन उन्होंने इस तरह दिया धोखा

फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से पिछले दिनों नि’धन हो गया था । उनकी मौ’त पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बड़े बड़े एक्टर्स ने तक शोक जताया था , लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता होगी की अनुपम आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे । यहां तक की उनके पास इलाज कराने के पैसे तक नही थे । आमिर खान ने अनुपम से वादा किया था की वो उनका इलाज करवाएंगे , लेकिन बाद में अनुपम जब उन्हे फोन करते थे तो आमिर फोन ही नही उठाते थे ।

अनुपम के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया हमारा परिवार बहुत बुरे समय से गुजरा है । मेरी माता जी का पिछले दिनों नि’ध’न हो गया था । अनुपम इस बात से बेहद दुखी थे की वो मां का दे’हांत पर अपने घर प्रतापगढ़ नही जा सके थे । दरासल प्रतापगढ़ में कोई भी डा’य’लिसिस सेंटर नही है , इसलिए अनुपम को वहा लेजाना बेहद रिस्की होता । हमने प्रतापगढ़ में एक डा’य’लिसिस सेंटर की व्यवस्था करने की काफी कोशिश की ।

यहां तक की अनुपम ने आमिर खान से भी बात की थी । आमिर ने आश्वासन दिया की वह प्रतापगढ़ में डा’य’लि’सिस सेंटर की व्यवस्था करवा देंगे , लेकिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया था । बता दे की अनुपम श्याम एक बहुत ईमानदार एक्टर थे , दूसरो को जब भी मदद की जरूरत हुई वो हमेशा उनके साथ खड़े रहे । यही वजह थी उनके नि’ध’न पर मनोज बाजपाई और राजपाल जैसे बड़े एक्टर ने भी शोक जताया , मगर अफसोस की आमिर खान ने अंत समय पर अनुपम को धोखा दे दिया ।

आपकी क्या राय है इस पर क्या आमिर खान ने यह सब सही किया , उन्होंने किस वजह से अनुपम श्याम को मदद नहीं की कृपया हमे कॉमेंट करके बताए । अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *