अमिताभ बच्चन हो गए थे आग बबूला जब शारूख खान ने जया बच्चन की हाइट का मजाक उड़ाया था ,वजह जान कर आप भी हैरान होजाएंगे

शारूख खान और अमिताभ बच्चन की जो टक्कर है वो शुरू से ही है। अमिताभ बच्चन सब सुपरस्टार थे तब कई सारे एक्टर्स आए लेकिन अमिताभ बच्चन को टकर देने में ना कामयाब रहे । शारूख खान का स्टारडम ऐसा आया जहा से अमिताभ बच्चन का स्टारडम जो है वो जाना शुरू हुआ । और यही से इन दोनो में टक्कर होनी शुरू हुई , दोनो में खूबियां बहुत है दोनो अपने पेशे में भी माहिर है और दोनो के पास हर सवाल का जवाब भी है । और कोई जवाब देना हो तो स्मार्ट तरीके से देते है , दोनो साथ में इक्कठे फिल्मे भी कर चुके है ।
दोनो एक दूसरे से इज्जत भी करते है लेकिन खबरे यह भी आई थी की अमिताभ बच्चन फिल्म ‘मोहोबते’ के समय पर अमर सिंह को कहा था की सेट पर शारूख को सुपरस्टार की तरह उनके साथ व्यवहार किया जाता है मेरे साथ नही । उसके बावजूद मीडिया में लोगो के बीच अपनी छवि अच्छे से बना रखी थी और दोनो के कंपटीशन में इतने किस्से आते थे अक्सर दोनो से मुश्किल मुश्किल क्वेश्चन पूछे जाते थे।
ऐसे ही एक बार अमिताभ और शारूख , करण जोहर के शो पर गए और वहा पर अमिताभ से पूछा गया की ऐसी कोन सी चीज है जो आपके पास है शारूख के पास नही । जब अमिताभ जी ने जवाब दिया की हाइट मेरी जो हाइट है वो शारूख के पास नही है तो शारूख ने बदले में स्मार्टनेस तरीके से जवाब दिया खुद अमिताभ बच्चन को भी चुप होना पड़ा ।
बाद में शारूख से भी पूछा की आपके पास क्या है जो अमिताभ बच्चन के पास नही , शारूख खान ने जवाब दिया की मेरे पास हाइट वाली पत्नी है जो कही ना कही सही है गौरी खान जो शारूख खान की पत्नी है उनकी हाइट अच्छी खासी है ।
वही अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन उनकी बात करे तो उनकी हाइट इतनी नही है । अमिताभ और जया की हाइट को बहुत अच्छे से और खूबसूरती से फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी देखा गया है की कैसे अमिताभ की टाई ठीक करने के लिए उस फिल्म में जया स्टूल लगती है और उसके बाद उनकी बराबरी तक जाकर उनकी टाई ठीक करती है । कुछ इस तरह से शारूख खान ने अपने जवाब से 2 तीर मारे एक तो अमिताभ बच्चन का बदले में स्मार्टनेस जवाब दिया और दूसरा बता दिया की उनकी पत्नी की हाइट शारूख की पत्नी से ज्यादा है ।