आमिर खान के पास हैं इतने अरबों की सम्पत्ति , इस आलीशान महल की कीमत सुन कर हो जायेंगे हैरान !

बॉलीवुड अभिनेता जिससे मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता हैं , वह और कोई नही आमिर खान हैं जिनकी हम बात करते हैं । आमिर खान अक्सर सुरखिओ में रहते हैं , आजकल वह अपनी पत्नी किरण राव के साथ तलाक को लेकर छाए हुए हैं । आमिर खान ने अब तक कुल 61 फिल्मे की होगी , उनकी साल में एक फिल्म आती हैं । और वही करोड़ो का मुनाफा दे जाती हैं , अक्सर फिल्म हिट रहती हैं उनकी । एक्टर होने के इलावा वह डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर भी हैं । आमिर खान की गिनती बाकी एक्टर्स की तरह अम्मीरो में गिनी जाती हैं ।
चार्ज करते हैं इतने करोड़ की फीस एक फिल्म के लिए
अब तक आमिर खान ने 61 फिल्मे की हैं , कई तरह के किरदार निभाए हैं । जब भी वह किसी फिल्म में अपना किरदार निभाते हैं , तो उनकी अच्छी बात यही रहती हैं वह उस फिल्म को एक परफेक्ट तरीके से करते हैं । तभी उनको मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान 40 से 50 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं , अपनी एक फिल्म का । कई बार तो अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन जाते हैं ।
इतने करोड़ की हैं संपति
आमिर खान फिल्मों से ही नही एड्स करके के भी कमाते हैं , वह एक एड का चार्ज 10,12 करोड़ रुपए लेते हैं । अगर हम उनकी कुल संपत्ति की बात करे तो 1560 करोड़ रुपए की उनकी संपत्ति हैं ।
आमिर खान की सबसे ज्यादा पैसा देने वाली दंगल फिल्म थी उसमे ,उन्होंने 150 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था । अगर हम उनके पिछले साल की कमाई की बात करे तो उन्होंने 130 करोड़ से ज्यादा ही कमाया था ।
आमिर खान को लग्जरी कारों का हैं शौक
आमिर खान को लग्जरी कारों का हैं शौक उनके पास मर्सिडीज बेंज,रेंज रोवर,रोल्स रॉयस जैसे बहुत और भी कार हैं । आमिर खान के घर की बात करे तो मुंबई के एक पाश एरिया में उनका बहुत बड़ा आलीशान घर हैं । घर की कीमत आपको चौंका देंगी , उसकी कीमत हैं 18 करोड़ रुपए हैं । यह ही नही आमिर खान ने इसके इलावा भी बहुत से प्रॉपर्टीज में अपना पैसा निवेश कर रखा हैं ।