आलिया भट्ट को यह अजीबोगरीब ढीला ढाला टॉप पहनना पड़ा महंगा , लोगो ने कहा इसे भी क्यों छुपाना

आलिया भट्ट को यह अजीबोगरीब  ढीला ढाला टॉप पहनना पड़ा महंगा , लोगो ने कहा इसे भी क्यों छुपाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कोई एक्ट्रेस कोई नया आउटफिट पहनती है तो लोग उनके स्टाइल को कॉपी बहुत करते हैं । उनकी हर चीज को नोटिस किया जाता हैं बाल से लेकर हील्स तक , हाल ही में आलिया भट्ट को भी उनके चाहने वालो ने नोटिस किया । आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं , अक्सर वह अपनी फोटोज और विडियोज को शेयर करती हुई नजर आती हैं । वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खिया बटोर रही होती हैं , लेकिन आजकल वह अपने आउटोफिट को लेकर कुछ ज्यादा ही ट्रोल हो गईं हैं ।

आलिया भट्ट हाल ही में अपनी फिल्म को शूटिंग करते हुए घर लोट रही थी तब वह एक ग्रे टॉप में नजर आई , लेकिन उनका यह टॉप उनके लिए भारी पड़ गया । आलिया भट्ट का लोग टॉप में साफ साफ उनकी सफेद ब्रा का नजर आना लोगो को अच्छा नहीं लगा , जिससे लोगो में उन्हे बहुत ट्रोल किया ।

अगर हम आलिया के लुक की बात करे तो उन्होंने ढीली ढाली टॉप पहनी हुई थी ग्रे कलर की और साथ में उन्हीं ब्लैक शॉर्ट्स भी पहने थे । लुक को अच्छा दिखाने के लिए उन्होंने पैरो में व्हाइट जूत्ते पहने थे जो बेहद सुंदर लग रहे थे । साथ में अपने बालो को बांध रखा था । दिखने में उनका लुक बहुत सुंदर लग रहा था , लेकिन उनका यह ढीला टॉप उनके ऊपर भरी पड़ गया और वह ट्रोल हो गई ।

आने वाली आलिया की फिल्मों की बात करे तो वह जल्दी हैं फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी जिसे प्रोड्यूस संजय लीला भंसाली कर रहे हैं । इसके बाद आलिया भट्ट ‘भ्रमस्त्र और आरआरआर’ में भी देखने को मिलेंगी । आपको यह भी बता दे आलिया भट्ट के ब्वॉयफ्रेंड और आपके चाहने वाले चॉकलेटी बाय रणबीर कपूर भी भ्रमस्त्र मूवी में आलिया भट्ट के साथ दिखने को मिलेंगे ।

यहाँ भी पढ़िए  एक हादसे ने बदल दी शाहरुख़ खान की बहन की किस्मत, आज गुमनामी में ऐसे बीता रही हैं ज़िन्दगी

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *