इन वेब सीरीज को देखने के बाद छूट जायेंगे आपके पसीने , बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी थी

समय के साथ साथ लोगो ने खुद की पसंद को भी बदल लिया हैं । लोग पहले बॉलवुड की फिल्मों को देखते थे , लेकिन आजकल वह ओटीटी जैसे प्लैटफ्राम पर शिफ्ट हो रहे हैं । उनका कहना यह हैं की इस समय वेबसरीज़ बॉलीवुड से कई गुना आगे हैं , क्योंकि वेबसराइज में लोगो को मसाला देखने को मिलता हैं । मसाला चाहे कैसा भी हो एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी यह सब लोगो को बहुत पसंद आता हैं । ओटीटी प्लेटफार्म भी धीरे धीरे अनेक हो गए हैं जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, आल्ट बालाजी और भी बहुत से अनेक हैं । यह दोनो ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 और ऑल्ट बालाजी लोगो को बोल्डनेस जैसे वेबसरीज़ परोसने में सबसे आगे रहता हैं , इस प्लेटफार्म पर अनेक तरह की बोल्ड वेबसरीज़ हैं जिससे लोग खूब पसंद करते हैं । आइए आपको बताते हैं उन वेबसरीज के बारे में जो हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट देती हैं ।
फॉर मोर शॉट्स प्लीज
यह सीरीज अमेजन प्राइम पर अवेलेबल हैं , इस सीरीज में कोई ए-ड-ल्-ट कंटेंट नहीं हैं । इस सीरीज में 4 लड़कियों का रोल हैं , जिसमे दिखाया गया हैं की यह 4 कैसे अपने कैरियर, अफेयर , शादी, बच्चे और परिवार जैसे परेशानियों से कैसे जूझती हैं । इन लड़कियों इस सीरीज में इन सब के बारे में खुल कर बात की हैं ।
हेलो मिनी
हेलो मिनी सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएंगी । इस सीरीज से बच्चे तो दूर ही रहे , इस सीरीज में बहुत ज्यादा ए-ड-ल्-ट कंटेंट दिखाया हैं । इस सीरीज के कुल 15 एपिसोड हैं । और आपको यह भी बता दे इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका हैं ।
फुह से फैंटेसी
फुह से फैंटेसी आपको वूट पर देखने को मिल जाएंगी । इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड हैं और एक से एक हैं , इस सीरीज आपको प्यार, एडवेंचर,इमोशन सब देखने को मिलेगा । मजे की बात तो यह हैं इसमें आपके चाहने वाले करण वाही,प्लबिता बोरठाकुर,नवीन कस्तूरिया, अंशुमन मल्होत्रा,अनुप्रिया गोयनका,गौरव पांडे इस सीरीज में अपना किरदार निभा रहे हैं ।
वर्जिन भास्कर
वर्जिन भास्कर आपको जी5 पर देखने को मिल सकती हैं । इस सीरीज को देख कर आपके पसीने तक छूट जायेंगे । यह सीरीज एक कुंवारे लड़के पर हैं , जो एक लेखक होता हैं और वह कामुक विषय पर लेख लिखता हैं । कुंवारे लड़के और उसकी गर्लफ्रेंड की केमिस्ट्री देख आपका पसीना तक छूट जाएंगा ।
गंदी बात
गंदी बात सीरीज आल्ट बालाजी पर देखने को मिल सकती हैं । सलाह यही हैं की इस सीरीज को बच्चे ना ही देखे क्योंकि इसमें हद से ज्यादा बोल्ड सींस दर्शाए गए हैं । इस सीरीज में वह सब दिखाया गया हैं की , गंदी बाते हमारा समाज बताने से शर्म करता हैं । यह फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस एक्टर कपूर का रोल हैं ।