इस मजबूरी के चलते बेहद कम उम्र में हो गई थी इन 5 सितारों की शादी , मजबूरी सुन हैरान होजाएंगे

बॉलीवुड के सितारों की लव स्टोरी और उनकी शादी के कई किस्से मशहूर है। वैसे कुछ सितारे ऐसे भी है जिन्होने एक से ज्यादा शादी की है वही सलमान और करण जोहर जैसे सितारों ने शादी से खुद को दूर रखा है । बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे है जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपना रिश्ता जोड़ लिया था । इनमे से कुछ सितारों की शादी चली लेकिन कुछ की टिक नही सकी तो चलिए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने कम उम्र में शादी कर ली लेकिन उनका घर बस नही पाया और कुछ का घर बहुत अच्छे से बसा ।
शारूख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शारूख खान ने 25 अक्टूबर साल 1991 को ही शादी कर ली थी । बताया जाता है उस समय उनकी उम्र महज 25 साल थी और फिल्मों में वह रोमांटिक हीरो की तरह पहचान बना रहे थे ।
रितिक रोशन
बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त और प्यार सुसैन खान से शादी की थी । रितिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के सफलता के बाद ही अपने प्यार से शादी कर ली । सुजैन संजय खान की बेटी है और उनकी उमर शादी के वक्त महज 22 साल की थी और रितिक रोशन उस वक्त 26 साल के थे ।
जेनेलिया डिसुजा
जेनेलिया डिसूजा और रितेश की जोड़ी को बॉलीवुड की कुल जोड़ी भी कहा जाता है । जब एक्ट्रेस की शादी हुई तब उनकी उम्र मात्र 24 साल थी और जबकि रितेश उनसे 10 साल बड़े थे यानी उस वक्त वो 34 साल के थे । इन दोनो की शादी साल 2012 में हुई थी । आज दोनो के 2 बच्चे भी है ।
गोविंदा
डांसिंग सुपरस्टार कहे जाने वाले गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता से शादी की और उस वक्त वो सिर्फ 21 साल के थे मतलब साफ है की उन्होंने भी सफल होने से पहले ही शादी कर ली थी । जिसके बाद अब तक वो दोनो साथ है । बता दे की सुनीता के साथ गोविंदा की अच्छी जिंदगी चल रही है और उनके साथ वो बहुत खुश है ।
सैफअली खान
बॉलीवुड के छोटे नवाब कहे जाने वाले सैफली खान की पहले शादी उन्होंने 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ कर ली थी । जब वो खुद 21 साल के थे । उस वक्त इंडस्ट्री में अमृता काफी ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस थी लेकिन कुछ सालो के बाद उनका ये रिश्ता टूट गया था ।