ऐश्वर्या, कैटरीना के इलावा कियारा की मौसी भी सलमान की गर्लफ्रेंड थी लेकिन इस वजह से उनका रिश्ता टूटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई 1992 में मुंबई में पैदा हुई थी कियारा के पिता एक बिजनेस मैन है और उनकी मां एक टीचर है । कियारा की मां और सलमान खान बचपन से ही साथ पले बड़े है । कियारा की मां जेनवीव की बहन शाहीन एक मॉडल है जिनकी मुलाकात जेनवीव ने ही सलमान खान के साथ कराई थी । क्या आप जानते है की कियारा की मौसी शाहीन ने उस समय सलमान खान को डेट किया था जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम भी नही रखा था ।
कुछ समय तक डेट करने के बाद सलमान और शाहीन अलग हो गए लेकिन सलमान के परिवार से उनके आज भी अच्छे रिश्ते है । कियारा आडवाणी अपनी मां की तरह टीचिंग किया करती थी लेकिन इसी बीच उन्हे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा । कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी हालांकि उन्होंने फिल्मो मे आने से पहले अपना ये नाम बदल लिया था । एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया था की सलमान ने ही उन्हे नाम बदलने की सलाह दी थी क्योंकि इंडस्ट्री में पहले ही आलिया भट्ट जो थी।
कियारा आडवाणी ने साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में दौरान बताया था की उन्होंने अनजाना अनजानी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नाम कियारा पर अपना नाम रखा था । वैसे आपको ये भी बता दे कियारा ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुवात महज 9 महीने में अपनी मां के साथ एक एड फिल्म से शुरुवात की थी।
साल 2014 में कियारा की पहली फिल्म फुगली रिलीज हुई थी लेकिन इससे कियारा को इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी । इसके बाद कियारा ने साल 2016 में फिल्म एमएस धोनी की अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी का किरदार निभाया था और हर किसी का दिल जीत लिया था । उसके बाद इन्होंने फिल्म कबीर सिंह में प्रीति का रोल निभाया था उसके बाद इन्हें लगातार फिल्मों में काम मिलने लगा ।