कपिल और भारती वायरल गाना ‘बचपन का प्यार’ गाता देख डर गई फैन , वायरल हो रहा वीडियो

कपिल और भारती वायरल गाना ‘बचपन का प्यार’ गाता देख डर गई फैन , वायरल हो रहा वीडियो

कपिल शर्मा और भारती सिंह को तो हर कोई जानता होगा , इन दोनो की जोड़ी जब भी स्टेज पर आती है बहुत धमाल मचाती है , लोग इन दोनो की कॉमेडी देख हंस हंस कर पागल हो जाते है । काफी समय से इनका शो को’रो’ना के चलते बंद है , लेकिन खुशखबरी यह है ये शो दोबारा आप सब को हंसाने के लिए जल्द आ रहा है । हाल ही में कपिल और भारती के एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है उसमे कपिल और भारती खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे है ।

कपिल ने की भारती के साथ खूब मस्ती सामने आया दोनो का मस्ती करते हुए एक वीडियो चलिए आपको बताते है कपिल ने ऐसा क्या शेयर किया आइए जानते है । कॉमेडी की दुनिया के 2 मशहूर चेहरे कपिल शर्मा और भारती सिंह को परसो एक साथ चिल करते हुए देखा गया । ये जोड़ी परसो अपना सन्डे मनाने एक लंबी राइड पर निकली थी । जिसके कुछ वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

इस दौरान कपिल शर्मा और भारती सिंह एक साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना बचपन का प्यार गाया । फैंस अक्सर इस जोड़ी के साथ टीवी पर देखना पसंद करते है । जहा इनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , कैसा है वीडियो डालिए एक नजर ।

इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा था की फैंस के साथ मस्ती । कपिल शर्मा का यह अंदाज हमे कई बार देखने को मिलता है , जहा वो अक्सर अपने फैंस के साथ मिलकर मस्ती करते हुए नजर आते है ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नजर आया है ।

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो की नई सीजन की घोषणा कर दी है । जिस वजह से वह इन दिनों चर्चा में बने हुए है । आप अपनी राय दे भारती और कपिल का यह अंदाज कैसा लगा कमेंट सेक्शन में अपनी राय देना न भूले और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *