कपिल के शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले एक शो का लेते है कई लाखो रुपए , कुल संपत्ति की कीमत सुनकर आपके होश उड़जाएंगे

कपिल शर्मा इस वक्त भारत के कॉमेडियन के नंबर 1 के पायदान पर है । ये एक फैमिली शो है यहां अक्सर बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन करने के लिए आते है । कपिल के शो में सारे काम करने वाले किरदार हर घर में पहचान बना चुके है । आज हम आपको इस शो के काम करने वाले कॉमेडियन किकू शारदा की संपत्ति के बारे में बता रहे है।
किकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ और उनका टीवी दुनिया से कोई संबंध नहीं था इसलिए किकू शारदा ने अपनी शुरुवाती शिक्षा जोधपुर से ली उसके बाद कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए मुंबई में चले गए । किकू शारदा के पिता प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और मां गृहिणी हैं । उनकी शादी प्रियंका से हुई है और उनके 2 प्यार बच्चे भी है ।
किकू शारदा ने 2003 में प्रियंका से शादी की और उस समय उन्होंने एक्टिंग के दुनिया में कदम रखा ही था । कीकू पिछले कई सालो से अभिनय कर रहे है , वे मनोरंजन की दुनिया में एक जाना पहचाना चेहरा है ।
वे अभी तक 18 टीवी शोज या सीरियल में नजर आ चुके है , इसके इलावा उन्हे 10 बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है उन्हे असली फेम बच्चो के शो हातिम में होबो का किरदार करके मिली थी । इसके बाद उन्होंने कपिल के शो में आकर और भी फेमस हो गए । किकू की कमाई की बात करे तो वह कपिल के एक शो के 8 से 10 लाख रुपए फीस लेते हैं । किकू शारदा की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए है । किकू शारदा अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते है , वह जिस फ्लैट में रहते है उसकी कीमत करोड़ों रुपए है । इसके इलावा उनके पास करोड़ो रुपए की लक्जरी गाडियां भी है ।