कपिल शर्मा शो एक बार फिर से आ रहा हैं लेकिन सुमोना चक्रवर्ती नही दिखेंगी शो में , उनकी जगह इस शख्स की होगी एंट्री

कपिल शर्मा शो एक बार फिर से आ रहा हैं लेकिन सुमोना चक्रवर्ती नही दिखेंगी शो में , उनकी जगह इस शख्स की होगी एंट्री

टीवी दुनिया के सबसे चाहता शो द कपिल शर्मा अब एक बार फिरसे स्क्रीन पर अब लोगो के बीच आ रहा हैं । कपिल शर्मा ने ली कुछ फोटोज शेयर कर शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी हैं । फोटोज के एक ऐसा सरप्राइस भी हैं । जिसने फैंस की खुशी को दुगना कर दिया हैं ।

हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर पर कपिल शर्मा शो की कास्ट के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं । फोटो में भारती सिंह ,कृष्णा अभिषेक ,किकू शारदा , चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं । इसके इलावा तस्वीर में सुदेश लहरी भी हैं । सुदेश लहरी के साथ पहले भी कपिल शर्मा काम कर चुके हैं , और कृष्णा संग सुदेश की बॉन्डिंग को भला कोन भूल सकता हैं ।

वही कपिल ने इन फोटोज को शेयर कर करते हुए कैप्शन में लिखा सभी पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत । कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई रिलेटेड फोटो यह साबित कर रही है की इस बार कपिल शर्मा शो की वापसी कॉमेडी सर्कस की यूनियन के साथ हो रही हैं । मजे की बात तो यह हैं की कॉमेडी सर्कस में अर्चना जज की भूमिका में नजर आई थी और द कपिल शर्मा शो में भी वह रोल अदा करती नजर आती हैं । काफी समय से ऐसे चर्चाएं चल रही थी की अर्चना सिंह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं होगी ।

यहाँ भी पढ़िए  सलमान खान का खुल गया राज, इसलिए देते हैं नयी अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म में काम करने का मौका

मगर कुछ समय पहले ही एक्टरेस ने इन अफवाहों का खण्डन किया , और अपने पोस्ट से फैन को बताया की वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी । बता दे कपिल शर्मा शो अगस्त के महीने में टीवी स्क्रीन पर आएगा ।

कॉमेंट करके आप भी हमे राय दे आप भी चाहते हैं की कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की जोड़ी दोबारा से धमाल मचाए , दोबारा से हंसा हंसा कर लोटपोट कर दे । यह भी बताए कपिल शर्मा शो में आपका सबसे फेवरेट कैरेक्टर कोनसा हैं ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *