कपिल शर्मा शो एक बार फिर से आ रहा हैं लेकिन सुमोना चक्रवर्ती नही दिखेंगी शो में , उनकी जगह इस शख्स की होगी एंट्री

टीवी दुनिया के सबसे चाहता शो द कपिल शर्मा अब एक बार फिरसे स्क्रीन पर अब लोगो के बीच आ रहा हैं । कपिल शर्मा ने ली कुछ फोटोज शेयर कर शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी हैं । फोटोज के एक ऐसा सरप्राइस भी हैं । जिसने फैंस की खुशी को दुगना कर दिया हैं ।
हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर पर कपिल शर्मा शो की कास्ट के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं । फोटो में भारती सिंह ,कृष्णा अभिषेक ,किकू शारदा , चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं । इसके इलावा तस्वीर में सुदेश लहरी भी हैं । सुदेश लहरी के साथ पहले भी कपिल शर्मा काम कर चुके हैं , और कृष्णा संग सुदेश की बॉन्डिंग को भला कोन भूल सकता हैं ।
new beginning with all the old faces ? ? #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️? pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021
वही कपिल ने इन फोटोज को शेयर कर करते हुए कैप्शन में लिखा सभी पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत । कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई रिलेटेड फोटो यह साबित कर रही है की इस बार कपिल शर्मा शो की वापसी कॉमेडी सर्कस की यूनियन के साथ हो रही हैं । मजे की बात तो यह हैं की कॉमेडी सर्कस में अर्चना जज की भूमिका में नजर आई थी और द कपिल शर्मा शो में भी वह रोल अदा करती नजर आती हैं । काफी समय से ऐसे चर्चाएं चल रही थी की अर्चना सिंह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं होगी ।
मगर कुछ समय पहले ही एक्टरेस ने इन अफवाहों का खण्डन किया , और अपने पोस्ट से फैन को बताया की वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी । बता दे कपिल शर्मा शो अगस्त के महीने में टीवी स्क्रीन पर आएगा ।
कॉमेंट करके आप भी हमे राय दे आप भी चाहते हैं की कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की जोड़ी दोबारा से धमाल मचाए , दोबारा से हंसा हंसा कर लोटपोट कर दे । यह भी बताए कपिल शर्मा शो में आपका सबसे फेवरेट कैरेक्टर कोनसा हैं ।