कपिल शर्मा शो में खजूर का किरदार निभाने वालें बहुत अमीर है एक शो का लेते है लाखो रुपए , कुल संपत्ति की कीमत सुन कर आपके होश उड़जाएंगे

कपिल शर्मा से पॉपुलर हुए खजूर उर्फ कार्तिकेय । 13 वर्षीय कार्तिकेय का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था । पटना के एक छोटे से गांव का रहना वाला था , कार्तिकेय के पिता मजदूरी करके घर चलाते थे । घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी कई बार तो इन्हे 2 वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी लेकिन कार्तिकेय आज करोड़पति बन चुके है ।
साल 2013 में कार्तिकेय का जी टीवी के फेमस कॉमेडी शो बेस्ट ड्रामेबाज में सिलेक्शन हो गया , इस शो में उनकी पूरी की पूरी किस्मत पलट दी । कार्तिकेय जब बेस्ट ड्रामेबाज शो का 6टा राउंड कर रहे थे तब कपिल की नजर उन पर गई थी । कपिल कार्तिकेय की एक्टिंग से इतना इंप्रेस हुए की उन्होंने कार्तिकेय को अपना शो का ऑफर दे दिया ।
इसके बाद कार्तिकेय का बकायदा ऑडिशन भी हुआ जिसमे वो पास हो गए , फिर साल 2016 में द कपिल शर्मा शो में खजूर बन कर नजर आए । इनके इस किरदार ने कई लोगो का दिल जीता । एक जमाना था जब कार्तिकेय के घर पर 2 वॉट की रोटी भी उन्हे नसीब नही होती थी लेकिन वो अब हर एक एपिसोड का 1 से 2 लाख रुपए तक फीस लेते है ।
इनके इस कमाई से इनके परिवार को अच्छी खासी मदद मिल जाती है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छोटी सी उम्र के कार्तिकेय की संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपए की है । कार्तिकेय मुंबई में रहते है अब यहां उनके साथ अब उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते है जबकि बाकी की फैमिली इनके पटना वाले घर में रहती है ।
आप ही देखिए इस छोटे से कलाकार ने छोटी सी उम्र में कितना बड़ा कमाल कर दिखाया , कोनसा टैलेंट कब कहा किसे पसंद आ जाए और उसे कब मौका मिलजाए कुछ कहा नही जा सकता और जब किस्मत चमकती है फिर तो वाकई में इंसान फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है ।