करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने सोच लिया अपने दूसरे बच्चे का नाम , जानिए क्या रखा हैं तैमूर के भाई का नाम

करीना कपूर खान और सैफ अली खान को तो हर कोई जानता होगा उन्होंने एक से एक मूवी हिट दी हैं । लोगो ने उनकी फिल्मों को खूब पसंद भी किया हैं । आपको बता दे करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इस साल की फरवरी में दूसरे बच्चे को जन्म दिया हैं । लेकिन यह जानकर हैरानी होगी करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बच्चे का नाम अपने फैंस को नही बताया हैं ।
जब इन दोनो ने अपने पहले बच्चे का नाम रखा था तो धूम धाम से उसके नाम की घोषणा भी की गई थी , लेकिन नाम रखने के बाद उनके पेरेंट्स यानी सैफ और करीना काफी ट्रोल भी हुए थे ।
लेकिन अब मीडिया के अनुसार यह सुनने में आ रहा हैं साथ साथ दावा भी किया जा रहा हैं की इन दोनो में अपने दूसरे बच्चे का नाम सोच लिया हैं । लेकिन अभी अपने फैंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं । बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार माने तो सैफ और करीना अपने दूसरे बच्चे को जे (Jeh) के नाम से बुलाते हैं ।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने दूसरे छोटे बेटे को प्यार से जे बुलाते हैं लेकिन यह कोई कन्फर्म नही है की उनका नाम यही रखेंगे । रिपोर्ट की अनुसार माने तो यह दोनो अपने बेटे का नाम फेमस क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी रखे ताकि दुनिया पोते के साथ साथ उनके दादा जी को भी याद रखे । यह भी कहा जा सकता हैं , या यह भी संभव हो सकता हैं सैफ और करीना अपने बचे का नाम मंसूर रख सकते हैं ।
View this post on Instagram
आपको यह जान कर हैरानी होगी की करीना कपूर खान ने जब से दूसरे बच्चे को जन्म दिया हैं , तब से उनका फेस छुपा कर रखा हैं । जब भी वह कोई फोटो डालती हैं अपने सोशल मीडिया पर तो बचे के फेस को छुपा देती हैं ।
उनके पति सैफ अली खान ने एक बार बताया था की वह हर कदम सोच कर उठती हैं , वह इसलिए फेस को छुपाती हैं ताकि बच्चे को नजर ना लग जाए । वह बहुत डरती हैं , अपने बच्चे को लेकर ।
हमे उम्मीद हैं जल्द ही यह दोनो अपने बच्चे का नाम सोच लेंगे और जल्दी ही फेस से कवर हटा लेंगे । आप हमे बताइए अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में आपके चाहने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बच्चे का क्या नाम हो सकता हैं ।