किरण राव को तलाक दिए समय नहीं हुआ आमिर खान अब जल्द ही इस एक्ट्रेस से शादी करने वाले है

किरण राव को तलाक दिए समय नहीं हुआ आमिर खान अब जल्द ही इस एक्ट्रेस से शादी करने वाले है

किरण राव से तलाक लेने के बाद आमिर खान किस किस के साथ शादी करेंगे यह आज मुद्दा जो है काफी सोशल मीडिया पर काफी गरम है । सोशल मीडिया पर एक लड़की का जिक्र भी हो रहा है और कहा जा रहा है की आमिर खान इसी के साथ निकाह पड़ने वाले है , और इसी के साथ शादी करने वाले है । ये लड़की और कोई नही बल्की बॉलीवुड के एक टॉप एक्ट्रेस है जिनका नाम पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ता है । हम बात कर रहे है कियारा आडवाणी की ।

आज सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे है की आमिर खान का अगला टारगेट कियारा आडवाणी है । क्या आमिर खान आगे चलकर कियारा आडवाणी से ही शादी करने वाले है । ऐसा क्या हुआ है की कियारा आडवाणी जिन्होंने आमिर खान के साथ एक फिल्म तक नही की उनका नाम आमिर खान से जोड़ा जा रहा है । चलिए आपको बताते है ।

यहाँ भी पढ़िए  प्रेग्नेंट है ऐश्वर्या राय बच्चन? लाख छुपाने के बाद भी लोगों को नजर आ ही गया बेबी बंप !

हाल ही में आमिर खान और कियारा आडवाणी एक इवेंट में नजर आए थे । उस इवेंट में एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अमीर और कियारा पहुंचे थे । इसी दौरान दोनो जब स्टेज पर थे सारी मीडिया उन्हे कैप्चर कर रही थी तब कियारा आडवाणी ने अपना मास्क हटाया ताकि फोटोग्राफर के लिए पोज कर पाए , लेकिन जब वो मास्क उतारती है तो उसी दौरान कियारा का जो मास्क है वो उनके झुमके में अटक जाता है । उस मास्क को झुमके से निकालने के लिए आमिर खान कियारा के बालो के साथ और उस मास्क के साथ बहुत मशाकत करते नजर आते है । वो कियारा को मदद करने की कोशिश करते है ।

यहाँ भी पढ़िए  शिल्पा शेट्टी को घर से निकलने पर तुले राज कुंद्रा, सामने आया राज कुंद्रा का असली चेहरा

मास्क निकालने के लिए तकरीबन एक 2 मिनट की विडियो है जिसमे आमिर खान कियारा के झुमके से मास्क को ही निकल रहे है, लेकिन उनसे मास्क नही निकलता है फाइनली जैसे तैसे कियारा आडवाणी खुद ही उस मास्क को निकालती है ।अब आमिर खान को कियारा को ऐसे करता देख लोगो का कहना है की अब इसका अगला टारगेट कियारा है ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *