गांव की देशी भाभी को चढ़ा पुष्पा का बुखार, खेत में जाकर करने लगी डांस

सोशल मीडिया पर जब कभी एक गाने का ट्रेड चल जाता है।तो उस पर आम आदमी से लेकर खास आदमी तक रील्स तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तथा अपनी प्रसिद्धि पाते हैं।
इसी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने रानू मंडल हो या डब्बू अंकल या फिर कच्चा बादाम को जाना, अन्यथा यह लोग भी तो पहले एक सामान्य इंसान ही थे।वैसे तो पुष्पा द राईस फिल्म आकर कब का चली भी गई।
पर अभी भी उसके डायलॉग तथा वीडियो के रील्स बनाकर लोग सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी बिच में एक गांव की देशी भाभी को चढ़ा पुष्पा का बुखार और उसके बाद वो खेत में जाकर डांस करने लगती है।
देशी भाभी को चढ़ा पुष्पा का बुखार किया गजब का डांस
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गांव की औरत सरसों के खेत में सामी सामी गाने पर जबरदस्त नाचती हुई नजर आ रही है। वैसे तो इस औरत ने नीले रंग की साड़ी पहनी है और हरे हरे खेतों में बीच में वह काफी अच्छी लग रही है। इस महिला का नाम राधा देवी है। और लगता है यह इंस्टाग्राम पर नई नई आई है। जिस तरह से वह इंस्टाग्राम पर नई है उस दृष्टि से वह काफी अच्छा काम कर रही हैं
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज davi. radharani पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोग देखा हुआ है,57 लोगों ने पसंद किया इसे के संग काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस महिला के लिए सराहनीय प्रयास कहते हुए।, उनके लिए हार्ड वाला तथा ताली वाला इमोजी सेंड करते हुए, उनको काफी नए-नए वीडियोस बनाने के लिए प्रेरित किया ।
View this post on Instagram