चिप्स नहीं दिया तो बंदर ने पकड़ लिए शख्स के बाल, फिर ऐसा पटका हिल गया बेचारा- देखिए मजेदार वायरल वीडियो

बंदर और लंगूर सबसे शरारती जानवरों में से एक होते हैं. ये शरारत का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. राह चलते लोगों के हाथ से सामान छीनकर भाग जाना एक तरह से इनके आदत में है. सामान न देने पर ये बुरी तरह धमकाते भी नजर आते हैं.
सोशल मीडिया पर अभी बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि तीन-चार बंदरों के बीच में एक शख्स बैठा हुआ है और वो उन्हें चिप्स देने से मना कर रहा है. फिर क्या था बंदरों ने उस पर हमला बोल दिया.
बंदरों ने किया शख्स पर हमला
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बगीचे में बैठकर एक शख्स चिप्स का पैकेट खोलता है और उसे खाने लगता है. कुछ ही देर में बंदरों का एक दल वहां आ जाता है.
स्वभाव के अनुसार सभी बंदर उससे चिप्स मांगते हैं. नहीं देने पर वो उससे पैकेट छीनने लगते हैं. इनमें एक बंदर को गुस्सा आ जाता है और वो उसके बाल पकड़कर फर्श पर पटक देता है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
चिप्स का पैकेट ना देने पर बंदरों ने शख्स की एक तरह से हालत खराब कर दी. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इसे parida20208 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.