जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है कपिल शर्म शो के चंदू उर्फ चंदन प्रभाकर

कपिल शो में आने वाले कई सारे किरदार घर घर में मशहूर हो गए है । इस शो का एक किरदार बेहद मशहूर हुआ है , वो है कपिल शर्मा के ही बेहद करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर । जिन्होंने कपिल के नौकर और बाद में चाय वाले की भूमिका निभाई थी । कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर की जुगल बंदी और नोक झोंक फैंस बहुत पसंद करते है । चंदन ने शो में चंदू चाय वाले की भूमिका से लोगो के दिलो में एक जगह बना ली है । कपिल शर्मा शो के चंदू यानी यंदन शो में बेहद सिंपल दिखाई देते है , लेकिन जिंदगी में वह काफी स्टाइलिश है । उनकी सोशल मीडिया तस्वीरों से साफ पता चलता है ।
वो कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके है , और उनके पास कई लग्जरी गाडियां है । मीडिया रिपर्ट्स के अनुसार चंदन की पत्नी का नाम नंदिनी खुराना है । दोनो की अरेंज मैरिज हुई है । चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है । वैसे तो यह जोड़ी पब्लिकली काम दिखाई देती है , लेकिन दोनो कपिल शर्मा और गिन्नी की रिसेप्शन पार्टी के कैद हुए थे । चंदन और नंदिनी की शादी साल 2015 में हुई थी ।
मिया रिपोर्ट्स के अनुसार माने तो चंदन एक एपिसोड का 5 से 7 लाख रुपए फीस लेते है । खबरों की माने तो पंजाब में उनकी प्रॉपर्टी भी है ,और मुंबई में आलीशान घर भी है । इस घर की कीमत करोड़ो रुपए में है ।
चंदन प्रभाकर की कुल सम्पत्ति लगभग 19 करोड़ रुपए है । चंदन प्रभाकर गाड़ियों के भी शोकिन है । उनके पास खुद की बीएमडब्ल्यू कार है । इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है ।