जितने की प्रॉपर्टी दी नही उसे ज्यादा तो एक झटके में छीन ली राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से , जानिए क्या हैं पूरा मामला

राज कुंद्रा के अ-रे-स्ट के बाद अब मुसीबत शिल्पा शेट्टी पर आ चुकी हैं , शिल्पा शेट्टी के बुरे दिन की शुरुवात हो चुकी हैं । इधर राज कुंद्रा को पु-लि-स ने ह-थ-क-ड़ी पहनाई जे-ल भेजा गया, और उधर शिल्पा शेट्टी के हाथ से रियलिटी शो गया । सुपर डांसर शो की जज हैं शिल्पा शेट्टी । ये शो डायरेक्टर अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ जज करती हैं , और इस शो में शिल्पा शेट्टी की इस शो में एक अलग ही रोनक रहती हैं । उनके कॉमेंट्स या फिर सीढ़िया चढ़ कर वो जिस तरीके से कंटेस्टेंट का प्रोत्साहन करती हैं वो अलग ही उनकी छवि दर्शाता हैं ।
लेकिन आज जब सुबह सुबह राज कुंद्रा के अ-रे-स्ट की खबर आई , ये भी खबर आई साथ के की शिल्पा शेट्टी अब सुपर डांसर शो का हिस्सा नहीं हैं । शिल्पा शेट्टी को आज सुबह शूटिंग करनी थी , फिल्मसिटी में इस शो की शूटिंग चल रही थी । शो से जुड़े सभी लोग वहा पहुंच चुके थे । करिश्मा कपूर जो इस शो की गैस्ट थी वो भी वहा पर मोजूद थी , लेकिन शिल्पा शेट्टी सेट पर नही पहुंची ।
शो के मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी से बनाई दूरी
जहा एक तरफ मेकर्स की तरफ से ये कहा गया की शिल्पा शेट्टी पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह बता के शूटिंग कैंसल कर दी हैं , वही दूसरी तरफ रिपोर्ट्स आ रही हैं की शो वाले शिल्पा शेट्टी के पत्ती राज कुंद्रा के अ-रे-स्ट होने के कारण अब थोड़े टाइम तक उससे दूरी बनाए रखेंगे ।
हम सब जानते हैं इंडस्ट्री इमेज पर चलती हैं यहां पर छवि को बनाने के लिए लोग पीआर को लाखो रुपए महीना देते हैं । ऐसे में किसी सेलिब्रिटी की छवि पर दाग लगता हैं तो उसके हाथ से काम जाता हैं , जिसका एक उदहारण हमने देख ही लिया ।
जल्द ही शिल्पा शेट्टी से होगी पूछताछ
इसके बाद खबर यह भी आई हैं जिस तरह राज कुंद्रा को अ-रे-स्ट किया हैं जल्द ही उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को क्रा-इ-म ब्रांच पूछताछ के लिए बुलाएंगी । सबसे बड़ा फर्क शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में पड़ा हैं , शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रही थी । जल्द ही वह हंगामा 2 फिल्म में देखने को मिलती , शिल्पा शेट्टी की पहले फिल्म हंगामा आती उससे पहले ही उनके पति ने हंगामा कर दिया ।