तारक मेहता की इस एक्ट्रेस को ब्रा स्ट्रिप दिखाना पड़ा महंगा ट्रोलर ने कहा आखिर क्या दिखाना चाहती हो, देखिए फोटो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी पॉपुलर है , यह शो कई सालो से चलता आ रहा है । इस शो से जुड़े कितने भी किरदार है लोग बहुत पसंद करते है पहचानते है और सोशल मीडिया पर उन्हे फॉलो करते है । शो से जुड़े जो किरदार है उनकी सोशल मीडिया पर फॉलोविंग अच्छी खासी है । ऐसे में हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक एक्ट्रेस ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली ।
इस फोटो में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है , लेकिन लगता है लोगो को इस एक्ट्रेस की फोटो कुछ खास पसंद नही आई । ये एक्ट्रेस है प्रिया आहूजा जो की रिपोर्टर का किरदार इस शो में निभाती है ।
प्रिया आहूजा ने अपनी जो फोटो डाली , उसमे वो शर्ट पहने नजर आ रही है , फुल मेकअप में है और साथ शर्ट के एक साइड से उनका शोल्डर नजर आ रहा है । उनकी ब्रा की स्ट्रिप नजर आ रही है । इस पूरी फोटो में लोगो का ध्यान अगर किसी चीज से आकर्षित किया तो वो सिर्फ और सिर्फ उनकी स्ट्रिप ने यही कारण है सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
एक यूजर ने कहा दिखाना क्या चाह रही हो , वही एक और यूजर ने कहा तुम्हारी ब्रा स्ट्रिप नजर आ रही है, तो एक और यूजर ने कहा शर्म नही आती । कुछ लोगो ने रीटा रिपोर्टर को सपोर्ट भी किया और लोगो को कहा भी कि इतने भद्दे कॉमेंट कर रहे हो , वही इन बुरे कमेंट्स पर रीटा रिपोर्टर के पति की नजर पड़ी तो उन्होंने ट्रोलर को सटीक जवाब देते हुए कहा अपनी मां और बहन को यही बाते बोल और फिर देख सामने से क्या रिएक्शन आता है । आपको बता दे कुछ समय पहले ही रीटा रिपोर्टर मां बनी थी , और वह लंबे समय से शो से दूर है ।