तारक मेहता की बबिता जी की जिंदगी में एक और आई परेशानी , अपने फैंस को चेतवानी देते हुए कहा कुछ ऐसा

तारक मेहता की बबिता जी की जिंदगी में एक और आई परेशानी , अपने फैंस को चेतवानी देते हुए कहा कुछ ऐसा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तो हर कोई देखता होगा , वह एक इकलौता शो हैं जो कई सालो से चलता आ रहा हैं । तारक मेहता शो में सबका किरदार अपने आप में एक खूबी हैं । लोग इस शो को बेहद पसंद करते हैं । यह शो कई सालो से चलता आ रहा हैं । इस शो ने लोगो के दिल में अलग से जगह बना राखी हैं , लेकिन इन कलाकारों के इतनी जिंदगी आसान नहीं हैं जितनी बाहर से दिखती हैं , कई मु-श्कि-लों का सामना करना पड़ता हैं । हाल ही में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता के ऊपर आज कल उनके ऊपर बहुत प-रे-शा-नि-यां आ रही हैं , इसी वजह से मुनमुन दत्ता ने अपने फैन को चे-त-वा-नी दी । आइए जानते है क्या हैं पूरा मामला ।

यहाँ भी पढ़िए  यूपी के मीडिल क्लास फैमिली से हैं राजपाल यादव, आज करोड़ों में करते हैं कमाई, जानिए- कुल संपत्ति

तारक मेहता की एक्ट्रेस बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता उन एक्ट्रेस में से एक जिन्हे कई बार फेक प्रोफाइल बनाने जैसे लोगो से सामना करना पड़ता हैं । हाल ही में उन्होंने उनकी झू-ठी प्रोफाइल का पर्दाफाश करते हुए अपने फैंस को इस तरह के लोगो से बचने की चे-ता-व-नी दी थी । मुनमुन ने अपने फैंस को हाल ही में इंस्टाग्राम द्वारा सूचित किया था की वह लिंक्ड इन पर नही हैं । और उनके फ्रॉड प्रोफाइल बनाने वाले से बातचीत कर रहे हैं ।

मुनमुन दत्ता ने स्टोरी के जरिए दी चेतावनी

मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर की थी उसमे लिखा था की , उनमें से एक स्टोरी में लिखा था की मेरे पास कोई लिंक्ड इन प्रोफाइल नही हैं , मैं दोबारा यह बात दोहरा रही हूं मैं लिंक्ड इन पर नही हूं ।

यहाँ भी पढ़िए  Viral video : कार में बैठी विद्या बालन हो गई Oops moment का शिकार, दिख गया सबको वो जो नहीं दिखना था

वही दूसरी स्टोरी पर मुनमुन ने कहा यदि आप मेरे नाम से बनी हुई प्रोफाइल से बात करते हैं तो लिंक्ड इन पर तो वह 100 प्रतिशत फ्रॉ-ड हैं ।

लिंक्ड इन क्या हैं
आपको बता दे लिंक्ड इन ऐसा प्रोफेशनल एप हैं जो पूरी दुनिया में नौकरी ढूंढने के लिए इस्तेमाल होता हैं । बॉलीवुड इंडस्ट्री के कोई भी एक्टर इस एप्लिकेशन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते ।

ऐसा पहले भी ही चुका हैं
मुनमुन दत्ता के साथ पहले भी ऐसा बहुत होता था , उन्हे ऐसी फेक प्रोफाइल इंस्टाग्राम हो या या फेसबुक हर जगह देखने को मिलती थी । पहले मुनमुन दत्ता का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई नही था । ऐसा अब भी होता हैं लेकिन अब उनके मुनमुन दत्त के पर्सनल अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद बाकी फेक प्रोफाइल को नजर अंदाज करते हैं ।

यहाँ भी पढ़िए  उर्फी जावेद का रणवीर सिंह पर आया दिल, बोलीं- अगर उनको दूसरी वाइफ की जरूरत लगे तो मैं..

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *