दीपिका पादुकोण अपने ढीले ढाले कपड़ो को लेकर हुई बुरी तरह ट्रोल,लोगो ने कहा अपने पति के कपड़े पहन आई है

दीपिका पादुकोण को तो हर कोई जानता है । दीपिका पादुकोण ने एक से बड़कर एक फिल्मों में काम किया है। लोग उनकी फिल्मों के दीवाने है । उनके फैंस उतने बड़े फैन है की दीपिका पादुकोण के स्टाइल और लुक्स को भी कॉपी करते है । दीपिका पादुकोण आए दिन किसी न किसी सुर्खियों में छाई रहती है चाहे अपनी लव लाइफ को लेकर हो या उनके आउटीफिट को लेकर हाल ही में वह अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है
दीपिका पादुकोण बनी ट्रोलर्स का शिकार लोगो ने उन्हे प्रियंका चोपड़ा संग किया कंपेयर तो वही रणवीर को लेकर भी उड़ाया मजाक क्या है पूरी खबर आइए बताते है आपको
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लगता है ट्रोलर्स की पसंदीदा है । हिंदी फिल्म जगत की आज भले ही वह नंबर 1 एक्ट्रेस मानी जाती हों और उनकी करोड़ो फैन फॉलोइंग हो लेकिन इसके बावजूद उन्हें ट्रोल करने वाले लोगो की भी कमी नही है । जैसी ही एक्ट्रेस से जुड़ी कई तस्वीरे या वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते है लोग जमकर दीपिका पादुकोण को ट्रोल करने लगते है । फिलहाल अब इस बार उनके वजह कपड़े है , जी हा हाल ही में दीपिका पादुकोण अपने होम टाउन बेंगलुरु के लिए निकली थी ।
एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया इस दौरान उन्होंने बेहद ढीले ढाले खाकी रंग के कपड़े पहने हुए थे साथ ही एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट लुक को बड़े से ओवरकोट से कंप्लीट किया था । दीपिका का ड्रेसिंग सेंस इंटरनेट यूजर को रास नहीं आया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने बुरी तरह ट्रोल कर रहे है । एक यूजर ने उन्हे प्रियंका के मेट गाला लुक से कंपेयर किया वही दूसरे यूजर ने उन्हे ये कहा अब ये रणवीर की ड्रेस पहन कर निकल गई ऐसे कई तरह के कॉमेंट्स दीपिका के कपड़ो को लेकर यूजर ने किए ।