निक जोनस से पहले इन एक्टर्स के साथ चला था प्रियंका चोपड़ा का अफेयर , नंबर 2 को तो पैसे आते ही छोड़ दिया

प्रियंका चोपड़ा का फैन तो हर कोई होगा , होगा भी क्यों नही उन्होंने एक से बड़कर एक फिल्मे की हैं । प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई को हुआ आज वह 39 साल की हो गई हैं , प्रियंका चोपड़ा जमशेदपुर बिहार की रहने वाली हैं । प्रियंका चोपड़ा के कैरियर की शुरुवात 2003 से शुरू हुई , उस समय उन्होंने ‘अंदाज’ फिल्म की थी । उसी फिल्म से उन्हे एक नई पहचान मिली थी । प्रियंका चोपड़ा ने अपने 19 साल के कैरियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं । साल 2018 में अमेरिका के फेमस सिंगर निक जोनस से प्रियंका चोपड़ा की शादी हो गई थी । इससे पहले भी उनका अफेयर कई एक्टर के साथ चला आइए आपको बताते हैं वह कोनसे एक्टर थे ।
अक्षय कुमार
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने एक साथ बहुत फिल्मे की हैं , उन्होंने 2003 में अंदाज फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ डांस किया था । काम करते करते यह दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे थे । मीडिया के अनुसार यह खबर भी सुने को मिली थी की अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस वजह से अक्षय कुमार को त-ला-क देना चाहती थी ।
हरमन बावेजा
प्रियंका चोपड़ा का अफेयर डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा के साथ भी चला था । इन दोनो ने साथ में ‘लव स्टोरी 2050’ फिल्म में एक साथ काम किया था । यह फिल्म ज्यादा नही चली , फ्लॉप रही । धीरे धीरे हरमन बावेजा का कैरियर खतम होता चला गया , प्रियंका चोपड़ा ने यह देख रिश्ता खत्म कर दिया ।
शारूख खान
शारूख खान और प्रियंका चोपड़ा ने एक साथ फिल्म डॉन और डॉन 2 में काम किया हैं । उसके बाद वह दोनो करीब आए ,आ-ग की तरह यह बात एक दम से फेल गई । यह बाते धीरे धीरे शारूख के घर तक पहुंच गई , इस वजह से उनकी पत्नी गौरी बहुत नाराज हुई और गौरी और शारूख का रिश्ता टूटने पे आ गया ।
शारूख खान ने गौरी को बहुत मनाया , वह मान तो गई लेकिन बदले में शारूख से वादा लिया की वह आज के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ कभी फिल्म नही करेंगे । इसके बाद शारूख खान कभी नजर नहीं आए प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म करते हुए ।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के प्यार की शुरुवात ‘क-मि-ने’ फिल्म से शुरू हुई । इन दोनो ने जब यह फिल्म की तो यह दोनो एक दूसरे के बेहद करीब आने लगे थे । सुनने में यह भी आया था इन दोनो ने गोवा के एक प्राइवेट होटल में आपस में सगाई कर ली थी , लेकिन किसी कारण इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चला नही और ब्रेकअप हो गया ।
गेरार्ड बटलर
गेरार्ड बटलर साल 2009 में किसी कारण भारत आए थे , उसी दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पार्टी दी थी । गेरार्ड बटलर ने उस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज तक कर दिया था । सिर्फ निक जोनस उनकी जिंदगी के विदेश में रहने वाले विदेशी पहले बॉयफ्रेंड नही थी , इससे पहले गेरार्ड बटलर भी रह चुके हैं प्रियंका चोपड़ा के ब्वॉयफ्रेंड ।