नेहा कक्कड़ के जल्द ही उनके घर आने वाला हैं कोई खास मेहमान दिखा बेबी बंप, यह तस्वीर हो रही खूब वायरल

नेहा कक्कड़ एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं , सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली सिंगर के इंस्टाग्राम पर 60M फॉलोअर्स हो चुके हैं । एक समय था जब वह जागरण में अपना गाना गाकर घर चलाती थी , और आज सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली सिंगर बन चुकी हैं । नेहा कक्कड़ ने अपने जीवन में बहुत मेहनत की और आज बहुत शो की जज रह चुकी हैं ।
नेहा कक्कड़ आज कल इंडियन आइडल के शो में जज हैं लेकिन आज कल उनकी बहन सोनू कक्कड़ इस शो की जज बनी हैं । नेहा ककर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए छुट्टियों पर अपने होम टाउन गई हुई थी । नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं , वह अक्सर फैंस से लाइव आके बाते करती हुई भी नजर आती हैं इंस्टाग्राम पर । नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत संग एयरपोर्ट पर नजर आई । उन दोनो की फोटो वायरल भियानी मशहूर फोटोग्राफर द्वारा ली गई थी। इस फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया , लोगो ने इस फोटो देख उनकी पोस्ट पर कमेंट किया जल्द ही यह दोनो खुशखबरी देने वाला हैं ।
आपको बता दे रोहन प्रीत और नेहा ककर की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर 2020 में हुई थी । वह दोनो अक्सर अपनी फोटो और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं अपने फैंस के लिए ।
नेहा ककर की जी वीडियो वायरल हुई उसमे नेहा ककर ने ढीली-ढाली टी -शर्ट पहनी हुई हैं और ब्लैक कलर की पैंट पहनी हुई हैं और अपने फेस को ढका हुआ हैं साथ काला चश्मा लगाया हुआ हैं । उनके पति रोहनप्रीत उन्हे गाड़ी में बिठा रहे हैं पहले उन्हे बिठाते हैं , फिर खुद बैठते हैं । लोग कहते हैं ऐसा पति सबको मिले देखो कितनी केयर कर रहा हैं।
लोगो ने वायरल भियानी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह भी लिखा की लगता हैं नेहा जल्द ही खुशखबरी देगी अपने फैंस को , तो दूसरे ने कहा ढीली-ढाली टी- शर्ट इसलिए पहनी है क्योंकि प्रे-ग-नें-ट हैं । नेहा ककर काफी थकी नजर आ रही है वीडियो में । अभी फिलाल नेहा कक्कड़ ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया हैं ।
नेहा कक्कड़ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बड़ गई हैं , उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया हैं । सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली सिंगर बन चुकी हैं ।