प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को देख कर जलती हैं बाकी एक्ट्रेस , कीमत सुन कर हैरान हो जाएंगे

प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को देख कर जलती हैं बाकी एक्ट्रेस , कीमत सुन कर हैरान हो जाएंगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस अकसर अपने आउटफिट को लेकर छाए हुए होते हैं । लोग भी उनके आउटिफिट को खूब पसंद करते हैं , और उनके कपड़ो को कॉपी करते हैं । एक्टर और एक्ट्रेस भी अपने कपड़ो पर पैसे खर्च करने से पीछे नहीं हटते , हर एक चीज का ध्यान रखते हैं । अपने बालो से लेकर जूत्ते, बैग, इयरिंग्स सब का ध्यान रखते हैं , ताकि वह बाकी लोगो से सुंदर दिख सके ।

 

आज हम ऐसे ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं , जो अक्सर अपने आउटफिट को लेकर स्पॉट होती हुई नजर आई हैं मुबइ की सड़को पर । वह और कोई नही प्रियंका चोपड़ा हैं वह अक्सर फैशनेबल क्वीन के नाम से जानी जाती हैं । मीडिया और लोगो ने उन्हें बहुत बार प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट और स्टाइल को बहुत नोटिस किया हैं । प्रियंका चोपड़ा के पास एक से बड़ कर एक महंगी ड्रेस हैं उनकी वॉर्डरोब कलेक्शन में आइए आपको बताते हैं वह कैसी ड्रेस हैं ।

यहाँ भी पढ़िए  किस्साः जब पुरानी गर्लफ्रेंड्स को याद कर छलका सलमान खान का दर्द, बोले- 'मैंने बहुत प्यार किया लेकिन’

प्रियंका चोपड़ा ने यह साड़ी कुछ समय पहले पहनी हुई थी , अगर हम इस साड़ी की कीमत की बात करे तो इस साड़ी कीमत 42000 रुपए हैं । इस ड्रेस को इंडियन डिजाइनर एकाया बनारस और मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया था ।

प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत को सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे । इस ड्रेस को प्रियंका चोपड़ा ने अपने न्यू ओपनिंग न्यू यॉर्क में लॉन्च हुए सोना रेस्टोरेंट के समय पहना था । अगर प्रियंका चोपड़ा की इस स्ट्राइप शर्ट की कीमत की बात करे तो 89000 रुपए थी और ब्राइड कलर पैंट की बाते करे तो उसकी कीमत 91,000 थी । पूरी ड्रेस की कीमत 1.80 लाख रुपए थी।

यहाँ भी पढ़िए  सैलून के बाहर ऐसी अजीब हालत में दिखीं ‘न्यासा देवगन’, यूज़र्स ने किया ट्रोल, बोले- ‘फीमेल अजय देवगन’ !

प्रियंका चोपड़ा ने यह जो पिंक कलर की जैकेट पहनी हैं ,इस विंटर जैकेट की कीमत आपको हैरान कर देंगी । इसकी कीमत भारत मुद्रा में 12.8 लाख रुपए की हैं ।

प्रियंका चोपड़ा ने इस येलो ड्रेस को कुछ दिन पहले ही पहना था । इस ड्रेस की ब्रांड का नाम हैं एमिलियो पुक्की रिसोर्ट कलेक्शन 2021 हैं , यह एक लग्जरी ब्रांड हैं । इसकी कीमत भी आपको चौका देंगी इसकी कीमत 4.45 लाख रुपए थी ।

प्रियंका चोपड़ा हाल हीं में अपने पति निक जोनस के साथ नजर आई थी । उन्होंने एक समर ड्रेस कैजुअल और कंफर्टेबल को-आर्ट ड्रेस पहना हुआ था । इसकी कीमत अगर देखे तो अपने मीडिया के अनुसार तो इसकी कीमत उनके द्वारा 1.20 लाख रुपए थी । यह ड्रेस प्रियंका चोपड़ा को बहुत सुंदर लगती हैं ।

यहाँ भी पढ़िए  राखी सावंत मां के निधन से टूटीं एक्ट्रेस की हालत देख लोगो की आँखें हुई नम

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *