प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क वाले रेस्टोरेंट में पहनी यह सफेद ड्रेस खूब हो रही हैं वायरल, देखिए तस्वीरे

प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क वाले रेस्टोरेंट में पहनी यह सफेद ड्रेस खूब हो रही हैं वायरल, देखिए तस्वीरे

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कोई भी सेलिब्रेटी जब नए और सुंदर दिखने वाले आउटफिट पहनती हैं तो वह सुर्खियों बटोरना शुरू हो जाती हैं । उनके फैंस भी उनके ड्रेस को कॉपी करना चाहते हैं । ऐसे ही प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस भी बहुत सुर्खियों बटोर रही हैं । हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में फोटो डाला हैं । जो की दिखने में बहुत सुंदर हैं ।

प्रियंका चोपड़ा ने जो हाल ही में जो फोटो डाली हैं उसमे वह व्हाइट थाई स्लीट आउटफिट , राउंड गोल्डन के इयरिंग्स और साथ ही साथ ही हील्स पहनी हुई नजर आ रही हैं । जब इन्होंने फोटो डाली तो यह फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही हैं ।

आपको बता दे जब प्रियंका चोपड़ा अपने खुद के आलीशान होटल न्यूयॉर्क के पास सोना रेस्टूर्मेट पे पहुंची तब उन्होंने यह फोटो खिंचवाई । यह फोटो उनकी हद से ज्यादा सुर्खिया बटोर रही हैं ।

प्रियंका चोपड़ा का यह क्लासी लुक अधूरा ना रहे तो उन्होंने इसे कंप्लीट करने के लिए हाथो में रिस्ट वाच और गोल्डन ब्रेसलेट पहन कर कंप्लीट किया । सिर्फ एसेसरी ही नहीं उन्होंने साथ में अपने लुक को शानदार देने के लिए उन्होंने अपना डोनट बन हेयरस्टाइल किया जिससे देख कर यह लग रहा था की उनकी सुंदरता पर चार चांद लग गए । उनके ऊपर हर एक्सेसरीज से लेकर हेयर स्टाइल तक सब कुछ एक दम जच रहा था ।

आपको बता दे प्रियंका चोपड़ा ने अपना न्यू यॉर्क स्थित सोना रेस्टोरेंट मार्च में खोला था खुद का , हाथ में ड्रिंक लिए प्रियंका चोपड़ा के मुंह पे स्माइल यही दर्शाती है की उनका रेस्टोरेंट तेजी से बड़ रहा हैं और अच्छा मुनाफा दे रहा हैं ।

प्रियंका चोपड़ा जब फोटो शेयर की तो कैप्शन में यह लिखा की ( Timeless India all within the heart of New York city ) न्यूयॉर्क सिटी के बीचों बीच कलातित्त भारत ये कुछ लाइन प्रियंका चोपड़ा ने अपने कैप्शन में लिखी ।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल में न्यू यॉर्क के बीचों बीच अपना रेस्टूर्ट खोला था और वह कुछ समय पहले अपने रेस्टोरेंट के भीतर गोल गप्पे खाते हुए पोस्ट शेयर की थी वह फोटो भी खूब वायरल हुई थी

यहाँ भी पढ़िए  जैकलिन के पैंट में हाथ डालते देखे गए अक्षय कुमार, पैंट में हाथ डाल कर पकड़ लिया ख़तरनाक सांप

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *