प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की ए’क्सी’डेंट में टुट्टी ह’ड्डी पसली, उनका यह वीडियो हो रहा खूब वायरल

प्रियंका चोपड़ा को तो हर कोई जानता होगा , उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है । अक्सर उनकी फिल्मे हिट भी रही है । उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है , वह आज किसी पहचान की मोहताज नही है । लोग उनकी फिल्मों को बहुत पसंद करते है , जब भी उनकी फिल्म आती है लोग उनको फिल्मी को देखने के लिए पागल हो जाते है । एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ शादी के बाद अमेरिका में रह रही है । हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर फैली थी उनके पति निक जोनस का ए’क्सी’डेंट हूया है जिसके बाद से इस कपल्स के फैंस लगातार निक के जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं । वही निक जोनस ने जानकारी दी है वो एक बाइक एक्सीडेंट का शिकार हुए है और रिकवर कर रहे है ।
दरअसल सोशल मीडिया पर निक का एक वीडियो वायरल हो रहा था और इसके बाद उन्होंने बताया की वो एक बाइक ए’क्सी’डेंट का शिकार हुए है वायरल हो रहे वीडियो में निक बाइक से गिरते हुए नजर आ रहे है । निक वीडियो में अपने भाई जो और केविन के साथ प्रतियोगिता कर रहे थे ।
वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ए’क्सी’डेंट के फोरन बाद प्रियंका और निक बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स के लिए लंदन से लॉस एंजेलिस पहुंचे थे । इसे लेकर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ नोट भी शेयर किया था । प्रियंका ने उस नोट में लिखा था टूटी हुई पसली भी प्रकृति की इस ताकत को रोक नहीं सकती है , आप जो कुछ भी करते मुझे उसपर बहुत गर्व है ।आप मुझे रोजाना प्रेरणा देते है , मैं आपसे बेहद प्यार करती हु ।
अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो प्रियंका चोपड़ा राज कुमार राय, आदर्श गौरव के साथ ‘द फिल्म व्हाइट टाइगर ‘ कर रही है । फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी है ।