प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई से अपना बोरी बिस्तरा समेट लिया और बेच दिए अपने कई करोड़ो के बंगले , वजह जान कर हैरान हो जाओगे

प्रियंका चोपड़ा का तो हर कोई जानता है , उन्होंने कई फिल्मे करी है अक्सर वह फिल्मे हिट भी रही है । आजकल प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई हुई है , प्रियंका चोपड़ा ने पिछले कुछ महीनों में अपनी मुंबई की कुछ प्रॉपर्टी को बेचा है । 2021 शुरू होने से अब तक प्रियंका चोपड़ा ने करोड़ो की प्रॉपर्टीज बेची है , 3 ये प्रॉपर्टीज है प्रियंका चोपड़ा ने इन गिने चुने महीनो में बेच दी है । अब सवाल ये है प्रियंका चोपड़ा ने सालो तक मेहनत करके इन प्रॉपर्टीज को खरीदा था उन प्रॉपर्टीज को एक झटके में क्यू बेच दिया । और सबसे बड़ी बात तब जब मुंबई में प्रॉपर्टीज की मार्केट गिरी हुई है ।
प्रॉपर्टीज की वैल्यू तेजी से गिरी है , जब वैल्यूज कम है प्रॉपर्टी की तब लोग उस टाइम प्रॉपर्टी में निवेश करते है । बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगो ने इस वक्त प्रॉपर्टी खरीदी है । ऐसे में इस समय नुकसान खाकर प्रियंका चोपड़ा ने प्रॉपर्टीज क्यों बेची , ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है ।
अंधेरी वेस्ट के वरस्युआ में राज क्लासिक नाम की बिल्डिंग में प्रियंका चोपड़ा के 2 फ्लैट्स है , इन दोनो फ्लैट्स का 7 करोड़ रुपए में सौदा किया गया है । राज क्लासिक के 7th फ्लोर पर 800स्क्वायर फीट का एक फ्लैट है जो 3 करोड़ रुपए में बिका । उसी फ्लोर पर एक और फ्लैट है जिसके एरिया की बात करे तो 1200स्क्वायर फीट है वो 4 करोड़ रुपए में बिका।
इसके इलावा लोखंडवाला में प्रियंका चोपड़ा का एक फ्लैट था छोटा सा ये फ्लैट था जिसे इसी साल फरवरी में प्रियंका ने 2 करोड़ रुपए में बेचा था । कुछ इसी तरह से प्रियंका चोपड़ा ने एक के बाद एक अपनी प्रॉपर्टीज को बेचा है , इसके पीछे क्या कारण है क्या यहां से प्रॉपर्टीज बेचकर अब यूएस (US ) में आलीशान बंगला बनवा रही है , या उनका वापिस मुंबई आने का कोई इरादा नहीं है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब ज्यादा काम नही करने वाली है इसलिए यह सब प्रॉपर्टी बेच दी है , अभी कोई बात इस बारे में अच्छे से सामने नहीं आई है ।