फैशन के मामले में बेजोड़ है नीता अंबानी की पसंद , खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस की देती है टक्कर

फैशन के मामले में बेजोड़ है नीता अंबानी की पसंद , खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस की देती है टक्कर

मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन , धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन एक खूबसूरत मां साथ ही एक क्लासिकल डांसर नीता अंबानी की पहचान मुकेश अंबानी की पत्नी या एक बिजनेस वूमेन के तौर पे ही नही बल्की उनके लुक के ऊपर भी होती है । जी हा उनका फैशन और स्टाइल खूब सुर्खियां बटोरता है । नीता अंबानी अपने लुक्स के साथ कभी भी कॉम्प्रोमाइज नही करती है तो चलिए एक नजर डालते है नीता अंबानी के स्टाइल्स पर ।

नीता अंबानी एक ऐसा नाम जो अपने आप में संघर्ष और सफलता की लंबी कहानियों को समेटे हुए है । देश के सबसे आमिर घराने के बहु नीता अंबानी ने अपने पहचान अपने दम पर बनाई है । दुनिया की सबसे सफल बिजनेस वूमेन की लिस्ट में नीता अंबानी का नाम शामिल होता है । समाज सेवा से जुड़े काम हो या धार्मिक कार्य , कॉरपोरेट मीटिंग जो या पब्लिक इवेंट हर मौके पर नीता अंबानी लोगो का ध्यान बटोरती है और इसकी वजह है उनके शानदार लुक । अपने लुक्स के साथ नीता अंबानी ने कभी समझौता नहीं किया है । अंबानी परिवार की बड़ी बहू फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती है । नीता अंबानी को आपने ट्रेडिशनल वियर से एथनिक वियर तक देखा होगा । वो जितनी खूबसूरत साड़ी और लहंगे में दिखती है उतनी ही सुंदर वो बिजनेस सूट या फिर पार्टी गाउन में दिखती है । हा वो बात अलग है की उन्हे तीज त्योहार और फैमिली फंक्शन में खूबसूरत लहंगे पहना बहुत पसंद है ।

यहाँ भी पढ़िए  जाह्नवी को शॉट्स में देख कर कुत्ते ने खोया कंट्रोल, टांगो के साथ करने लगा ऐसी हरकत, देखे VIDEO

सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का हर अंदाज चर्चा का विष्य बन जाता है आज हम आपको दिखाने जा रहे है नीता अंबानी के वो मॉडल लुक जो वेस्टर्न वियर पहन कर नीता ने अपनी गजब की फैशन सेंस का परिचय दिया था । नीता अंबानी के सबसे चर्चित लुक में से एक है उनका ये लुक । इस व्हाइट ड्रेस में नीता अंबानी सुपर क्लासी दिखी थी । नीता ने डबल लेयर वाले अपने नेकलेस को पहन कर अपने इस लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया था जो की पूरी तरह से सफल रहा था ।

इस तस्वीर में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा के साथ नजर आ रही है । ईशा ने जहा घुटनों तक लंबाई वाली सुंदर ड्रेस पहनी है वही नीता अंबानी ने गोल्ड कलर की शिमरे में लेंथ वाली ड्रेस पहनी है । अपने लुक को नीता अंबानी ने रिंग और डायमंड इयररिंग के साथ कंप्लीट किया है ।

यहाँ भी पढ़िए  9वीं क्लास में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं करीना कपूर! मां ने परेशान होकर भेज दिया था बोर्डिंग स्कूल।

नीता अंबानी के वॉर्डरोब में इंडियन डिजाइनर के इलावा इंटरनेशनल डिजाइनर और फैशन ट्रेंड्स की भरमार है । इस तस्वीर में नीता ने इंडियन डिजाइनर मोनिशा के कलेक्शन की ड्रेस पहनी है । ब्लैक पैंट्स के साथ उन्होंने शिमरी रेड ब्लेजर पहना है नीता अंबानी ने अपने इस लुक से सभी की तारीफे बटोरी थी ।

नीता अंबानी बिजनेस सूट में भी काफी ग्रेसफुल दिखती है इस तस्वीर में उन्होंने डार्क ब्लू डेनिम पैंट्स के साथ ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ है वही सभी का ध्यान उनकी हील्स पे भी बटोरा है ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *