बच्चन परिवार के जल्द ही घर आने वाला है एक छोटा मेहमान , ऐश्वर्या राय की यह बेबी बंप को फोटो हो रही खूब वायरल

ऐश्वर्या राय को लॉकडाउन के समय लोग देख ही नहीं पाए और ना ही इस वक्त ऐश्वर्या राय कोई प्रोजेक्ट्स कर रही है हालांकि सामने यह आया है की ऐश्वर्या राय साउथ के एक डायरेक्टर के साथ काम कर रही है लेकिन इसी के बीच ऐश्वर्या राय की कुछ फोटोज सामने आई है जिन्हे देख कर कहा जा रहा है की जल्द ही उनके घर छोटा मेहमान आने वाला है ।
यह पिक्चर्स ऐश्वर्या राय ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के थीम मेंबर्स के साथ क्लिक करवाई है , जिसमे ऐश्वर्या है अभिषेक बच्चन है साथ में उनकी बेटी आराध्या भी है । ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है । इसके साथ ही आराध्या जो उनके साथ खड़ी है तो आराध्या ऐश्वर्या के कंधे से ऊपर निकल गई है , अच्छी खासी लंबी हो गई है जिसे देख कर लगता है की उनकी जो हाइट है वो उनके दादा अमिताभ बच्चन और उनके पिता अभिषेक बच्चन पर गई है ।
वही एक चीज जो बहुत ज्यादा ध्यान खींच रही है लोगो का वो ये की ऐश्वर्या की इस टाइट फिटिंग ड्रेस में उनके टम्मी के वहा हल्का सा कुछ नजर आ रहा है और कहा जा रहा है क्या ऐश्वर्या का बेबी बंप है , इसके इलावा कुछ और पिक्चर्स भी ऐश्वर्या की सामने आई । जिसपे उन्होंने अपने पेट के आगे हाथ रखा हुआ है तो क्या ऐश्वर्या इस तरीके से अपना बेबी बंप छुपा रही है ।
हमारा तो यह सब कहना नही है लेकिन सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखकर हर कोई बस यही कह रहा है , और यही जानना चाहता है क्या बच्चन फैमिली में एक बार फिर किया नया मेहमान आने वाला है । फिलहाल बच्चन परिवार ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है । यह सिर्फ तस्वीरे देख कर लोगो ने बस एक अंदाजा लगाया है ।