बहन रिया की शादी में दिखा सोनम कपूर का बेबी बंप , कपूर खानदान में जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमान

जैसा की आप सब जानते है की अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की बहन रिया कपूर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है । रिया कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड करण बुलानी से अपने जुहू के घर में बहुत ही शानदार तरीके से शादी के बंधन में बंधी है । शादी के बाद अब रिया और करण की शादी के बाद की फोटोज देखने को मिल रही है जिसमे सोनम कपूर, जानवी कपूर , खुशी कपूर, शनाया कपूर और अर्जुन कपूर को भी देखा जा सकता है ।
जबकि अनिल कपूर के डांस मूव्स खूब वायरल हो रहे है । जिस चीज की सबसे ज्यादा देखा जा रहा है वो है सोनम की लुक । सोनम कपूर ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है और उनकी ये पिक्चर आते ही फैंस ने फिर से उन्हे यही कहना शुरू कर दिया है की सोनम कपूर प्रे’ग’नेंट है । ना सिर्फ उनका बेबी बंप काफी अच्छे से नजर आ रहा है बल्की उनके फेस से भी ऐसा लग रहा है की वो प्रे’ग’नेंट और थकी थकी हुई है ।
इससे पहले भी रिया के शादी के फंक्शंस पर सोनम की फोटो पर फैंस का यही कहना था की सोनम कपूर प्रे’ग’नेंट लग रही है और उनका बेबी बंप दिख रहा है । दूसरी बात ये है की सोनम कपूर की सिर्फ 2,3 फोटोज ही आई है जिनके बारे में फैंस का यही कहना है की वो अपनी प्रे’ग’नेंसी के कारण ज्यादा फोटोज नही निकाल रही ।
सोनम कपूर अपनी बहन को शादी के लिए लंदन से कुछ दिन पहले इंडिया वापिस आई थी और उनके आने पर बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा , क्योंकि वो कह चुकी थी की उन्हे इंडिया से ज्यादा लंदन में रहना पसंद है । इसके इलावा सोनम कपूर की प्रे’ग’नेंसी भी खूब चर्चा में रही है । क्या आपको भी सोनम कपूर प्रे’गनें’ट लग रही है हमे कॉमेंट करके जरूर बताए । अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले ।