बालिका वधु शो की दादी ने 75 की उमर में इस दुनिया को कह दिया अ-ल-वि-दा , जानिए उनके बारे में कुछ अनजान बाते

टीवी इंडस्ट्री शो बालिका वधु की एक्ट्रेस दादी का रोल निभाने वाली सुरेखा सीकरी अब इस दुनिया में नही रही । यह सुन सभी की आंखे न-म हो गई हैं , क्योंकि आखिर सबने एक सितारा खोया हैं । पहचान ही ऐसी बनाई थी उन्होंने सभी के दिलो में की उनके चले जाने पर सारा जहां रो-या हैं । जानी मानी सुरेखा सिरी का नि-ध-न हो गया हैं । जानकारी के अनुसार उनका नि-ध-न 75 साल में का-र्डि-यक अ-रे-स्ट की वजह से उन्होंगे आखिरी सास ली । सुरेखा सीकरी लंबे समय से बी-मा-र चल रही थी , उन्हे इससे पहले 2020 में ब्रे-न स्ट्रो-क आया था । तभी से उनकी त-बि-य-त और बिगड़ने लगी थी । उन्होंने अपने बेहतरीन टैलेंट से घर घर में अलग से पहचान बना रखी थी ।
सुरेखा जी बेशक लीड एक्ट्रेस के तौर पर परदे पर ना दिखी हो , लेकिन उन्होंने अपनी हर भूमिका को इतनी खूबी और खुबसूरती से निभाया की वह हर किरदार पर भारी पड़ गई थी । सुरेखा सीकरी का जन्म आपको बताए तो 19 अप्रैल 1945 में दिल्ली के हुआ था ।
सुरेखा जी लेखिका और पत्रकार बनना चाहती थी
उनकी इस अदाकारी में जुनून और प्यार साफ तौर पर दिखता था , हालाकि कम लोग ही जानते होगे सुरेखा को एक एक्ट्रेस नही लेखिका या पत्रकार बनना था । बचपन से सुरेखा जी पत्रकार बनने के सपने देखा करती थी , लेकिन वो कहते है जो किस्मत में हो वही मिलता हैं । उनके लिए कुछ और ही किस्मत ने चुन रखा था ।
सुरेखा जी अलीगढ़ के एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पड़ती थी , तब उस समय अलकाजी साहब वहा पहुंचे तो उन्होंने वहा एक नाटक प्रस्तुत किया उस नाटक का नाम थे किंग लियर था । इस नाटक ने सुरेखा जी के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ दी ।
बालिका वधु शो था उनके लिए सबसे खास
सुरेखा जी ने काफी समय तक थिएटर किया , ढेर सारी फिल्मों में काम करने के इलावा उन्होंने टीवी शो बालिका वधु में काम किया तब से उनका कैरियर ऊपर उठने लगा । उस शो ने लोगो के दिलो में अलग से जगह बना ली । बालिका वधु शो उनके लिए सबसे खास शो था , जिन्हे उस शो से बेहद लगाव था ।
इस फिल्म में भी निभाया था अपना किरदार
कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी , जिसका नाम था ‘बधाई हो’ उसमे मे उन्होंने जो किरदार निभाया था । उस किरदार की वजह से उन्हे 66 नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था । यह पल उस समय हर किसी के लिए खास था । इस पुरुस्कार को हासिल करने के लिए सुरेखा जी व्हील चेयर पर बैठ कर वहा पहुंची थी ।
सुरेखा जी का चले जाना एक सदमा हैं फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के लिए , हमारी तरफ से भी सुरेखा जी को भा-व-पू-र्ण श्र-द्धां-ज-लि ।