बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर आलीशान बंगलों तक मिले है इन एक्ट्रेस को अपने पार्टनर से गिफ्ट , गिफ्ट्स की कीमत सुन कर होश उड़ जायेंगे

बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर आलीशान बंगलों तक मिले है इन एक्ट्रेस को अपने पार्टनर से गिफ्ट ,  गिफ्ट्स की कीमत सुन कर होश उड़ जायेंगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार है जो अपने पार्टनर के ऊपर बेशुमार पैसा लुटाते है । आज हम आपको ऐसे पार्टनर के गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे कोई इतने महंगे गिफ्ट आपने पार्टनर को कैसे दे सकता है , आप उन गिफ्ट्स की कीमत सुन कर हैरान हो जाएंगे । यह गिफ्ट करोड़ो रुपए के है जिन स्टार्स ने अपने पार्टनर को महंगे गिफ्ट दिए चलिए हम उनका नाम आपको बताते है ।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को तो हर कोई जानता होगा आजकल वह सुर्खियों में बहुत छाई हुई है । उनके पति राज कुंद्रा अ’श्ली’ल कंटेंट बनाने के जुर्म में अभी जेल की हवा खा रहे है । अगर शिल्पा शेट्टी के महंगे गिफ्ट की बात करे तो राज कुंद्रा ने उन्हे बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट गिफ्ट कर रखा है , यह ही नही करोड़ो रुपए की डायमंड से जुड़ी हार्ट शेप की अंगूठी भी दी थी, कई लक्जरी गाड़ी भी गिफ्ट दे चुके है और तो और शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा ने नोएडा में एक आलीशान बंगला भी गिफ्ट कर रखा है ।

यहाँ भी पढ़िए  अमिताभ बच्चन ने चुना अपनी संपत्ति का वारिस, बेटा अभिषेक बस देखता ही रह गया

विद्या बालन

विद्या बालन को तो हर कोई जानता है , आज उनका हर कोई दीवाना है होगा क्यू नही उन्होने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगो को दीवाना कर रखा हैं । विद्या बालन के पति सिद्धार्थ कपूर प्रोड्यूसर है , उन्होंने भी अपनी पत्नी विधा बालन को जुहू इलाके में एक आलीशान बंगला गिफ्ट कर रखा है । जिसकी कीमत करोड़ो रुपए में है ।

काजोल

काजोल को तो हर कोई जानता है उन्होंने बॉलीवुड के सिंघम मतलब अजय देवगन को ही अपना हमसफर माना हुआ है । अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा के जन्मदिन पर काजोल को एक मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी । यह ही नही जब काजोल 34 साल की हुई उनके बर्थडे पर अजय देवगन ने उन्हे ऑडी क्यू 7 दी थी।

यहाँ भी पढ़िए  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका को दिलीप कुमार जी ने दिया था नौकर का रोल , नट्टू काका ने सुनाए उनके यह बेहतरीन किस्से

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी को तो हर कोई जानता हैं , उन्होंने एक से बड़कर एक फिल्मे हिट दी है । अगर उनके पति की बात करे तो वह यश राज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा है । उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ जब वह रिलेशनशिप में थे तब उन्होंने काजोल को ऑडी ए 8 गिफ्ट की थी जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपए थी ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *