बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए इन एक्ट्रेस ने मांगी थी भीख फिर भी किसी ने इनका साथ नही दिया

बॉलीवुड में एक से बड़कर एक कलाकार है इनमें से कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने बॉलीवुड में कदम अपने दम पर नही बल्की अपने माता पिता के नाम चलते रखा है साथ इन कलाकारों का सपोर्ट कई निर्देशक और निर्माताओं में इतना दिया की आज बॉलीवुड के चमकते सितारों में इनका नाम लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे भी है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई पर फिर भी वो ज्यादा सफल नही हुए क्योंकि इन सितारों का बॉलीवुड में कैरियर बनाने के लिए किसी ने भी साथ नही दिया । जिसके चलते आज वह फ्लॉप सितारे है चलिए आपको बताते है वह कौनसे सितारे है जिनकी हम बात कर रहे है ।
अमृता प्रकाश
इन्होंने फिल्म विवाह में छोटी का किरदार को इस तरह परदे पर पेश किया की दर्शक इन्हे आज भी छोटी के नाम से जानते है पर आपकी जानकारी के लिए बता दे ये आज गुमनाम अभिनेत्री बन गई है क्योंकि कई निर्देशकों ने इन्हे काम देने से मना कर दिया । किसी ने इनकी मदद नहीं की इसलिए आज यह बॉलीवुड से दूर है ।
गिरीश कुमार
गिरीश कुमार ने अपनी पहली फिल्म रमैया वस्तावैया से काफी सुर्खिया बटोरी । दर्शको ने काफी सराहा मगर अपनी पहली फिल्म से मशहूर होने वाले इस अभिनेता का भी किसी ने साथ नही दिया । इसलिए एक फिल्म बनाने के बाद यह फ्लॉप हो गए ।
यामी गौतम
इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया साथ ही आपको बता दे आज ये बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से काफी दूर है , जिसकी वजह ये है की काफी समय में बहुत ज्यादा फेमस हो गई इनकी इसी तरक्की से जलकर कई कलाकारों ने इनके खिलाफ कई फिल्म निर्माताओं को भड़का दिया इनके साथ किसी ने भी काम नही किया जिसके चलते इनका बना बनाया कैरियर डूब गया ।
ममता कुलकर्णी
यह अभिनेत्री अपनी सुन्दरता से बॉलीवुड में कहर ढाती थी पर इनका भी किसी ने साथ नही दिया बॉलीवुड में कैरियर बनाने में क्योंकि ड्र’ग माफिया विक्की गोवस्वामी के साथ भाग गई थी इसलिए फिल्म में निर्माताओं ने बॉलीवुड से बर्खास्त कर दिया साथ ही इनके साथ काम करने के लिए सभी कलाकारों ने मना कर दिया इसलिए इनका कैरियर डूब गया ।