भारत के गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा है करोड़ो के मालिक , कुल संपत्ति सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे

भारत के गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा है करोड़ो के मालिक , कुल संपत्ति सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे

टोक्यो ओलंपिक्स में हिंदुस्तान को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा आज हर जगह छाए हुए है । ओलंपिक्स के इतिहास में अब तक भारत को 9 गोल्ड मेडल मिले थे लेकिन उन्होंने अब 10वा गोल्ड मेडल दिला दिया है । नीरज में जेवलिन थ्रो में एक इतिहास बनाया है और वह पहले भारतीय बने है जिन्होंने इस कैटेगरी में गोल्ड जीता है । चलिए आपको बताते है इनका कैसा जीवन है और कितने संपत्ति के मालिक है ।

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हरियाणा के पानीपत में हुआ इस समय उनकी उम्र है 24 साल । नीरज चोपड़ा गरीब किसान परिवार से आते है और 11 साल की उम्र में ही नीरज चोपड़ा मोटापे का शिकार हो गए थे , उनका वजन बढ़ता हुआ देख घर वालो ने मोटापे को देख उसे काम करने के लिए नीरज को खेल कूद का सहारा लेने के लिए कहा। जिसेक बाद से वह वजन कम करने के लिए पानीपत की शिवाजी स्टेडियम में जाने लगे और एक आम भारतीय की तरह इनकी पसंद भी क्रिकेट हुआ करती थी लेकिन जेवलिन थ्रो प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी को देख उनके मन में आया की मैं तो इसे और दूर भी फेक सकता हूं यही से नीरज चोपड़ा के मन से क्रिकेट को छोड़ जेवलिन थ्रो को खेलने की मन में ठान ली ।

यहाँ भी पढ़िए  'शाहरुख खान ने मुझे कई फिल्मों से निकलवाया', जब ऐश्वर्या राय ने सरेआम निकाला था गुस्सा

नीरज चोपड़ा कैरियर

नीरज सबसे पहले 2012 के एथेल्टिक चैंपियन में मेडल जीतने के बाद से नीरज ने 2016 पोलैंड में हुए IAF Un World चैंपियनशिप में 86.48 m दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था और इसी अचीवमेंट की वजह से उन्हे जूनियर कमीशन आर्मी ऑफिसर की पोस्ट मिल गई । अब आर्मी की जॉब मिलने के बाद से नीरज ने एक इंटरव्यू में कहा था की मेरे पिता एक किसान और मेरी हाउस वाइफ और मैं एक ज्वाइन फैमिली में रहता हूं और मेरे परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नही है । इसलिए मेरे लिए सब खुश है उन्होंने कहा था की मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के साथ साथ अपने परिवार की आर्थिक मदद भी करूंगा ।

यहाँ भी पढ़िए  जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने बिना ब्रा पहन लिया इतना डीप नेक सूट की हो गयी opps moment का शिकार, देखें photos

कितने संपत्ति के मालिक है
नीरज चोपड़ा की संपत्ति के बारे में बात करे तो इन्होंने बहुत से कंपटीशन खेले है कई जगह से उन्हे लाखो करोड़ो रुपए मिले है आज उनकी संपत्ति के बारे में बताए तो यह 30 करोड़ के मालिक है । नीरज चोपड़ा पहले झोपड़ पट्टी में रहते थे लेकिन अब इन्होंने अपना पानीपत में बंगलो बनवा लिया है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है । नीरज चोपड़ा को बहुत सी लग्जरी कार भी शोक है उनके पास खुद ऑडी ए 8 है । अगर उनके परिवार की बाते करे तो उनके परिवार में उनकी दो बहनें भी है जिनका नाम संगीता चोपड़ा और सरिता चोपड़ा है , मां का नाम है सरोज देवी और पिता का नाम हैं सतीश कुमार चोपड़ा।

यहाँ भी पढ़िए  फातिमा सना शेख ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, कहा -काम मांगने जाओ तो पहले से-क्स

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *