मलाइका अरोड़ा का पैंट का ना पहनना पड़ गया महंगा लोगो ने किया खूब ट्रोल, एक ने बोला इस शर्ट को भी क्यू पहना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर हमेशा से सुर्खियों में छाए रहते हैं । वह अपनी हेयर्स से लेकर अपने जूत्ते तक का ध्यान रखते हैं । हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में छाह रही हैं । अक्सर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस पार्टियों में काफी बार स्पॉट होते नजर आए हैं ।
ऐसे ही मलाइका अरोड़ा का मुंबई की सड़को पर उनका बोल्ड लुक देखने को मिला हैं । मलाइका अरोड़ा ने सफेद और काले धारी वाली लंबी शर्ट को पहना हुआ था , ऐसा लग रहा था मानो उन्होंने नीचे कोई पैंट ही नही पहन रखी । लुक को अच्छा देने के लिए मलाइका ने एक बैग कैरी कर रखी थी और पैरो मे जूते डाल रखे थे। फोटोग्राफर ने जब मलाइका अरोड़ा की फोटो खींचने शुरू की तो उन्होंने बहुत से पोज दिए , लेकिन उन्हे क्या पता उनकी यह फोटो एक ही दम से इंटरनेट पर तहलका मचा सकती हैं । जब उनकी फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई तो लोगो ने बहुत से कॉमेंट किए और उन्हे खूब ट्रोल भी किया । आइए आपको बताते मलाइका अरोड़ा को किस ट्रोल का सामना पड़ा और कैसे कॉमेंट उनको झेलने पड़े ।
मलिका अरोड़ा को लोगो ने इतने भद्दे कमेंट किए की कोई भी देखे तो श्रम से उसका सिर झुक जाए । उनकी पोस्ट पे लोगो ने यह कॉमेंट किया की अपनी ससुर की शर्ट पहन ली हैं क्या , एक ने बोला अर्जुन कपूर ने शर्ट दी हैं क्या , तो दूसरे ने बोला श्रम खा गई हैं नीचे पैंट पहना भूल गई तो एक ने कहा यह भी क्यूं पहन रखा हैं ।
बता दे की हाल ही में मलाइका अरोड़ा मुंबई में सड़को पर घर की चप्पल और कपड़ो में नजर आई थी उनकी यह फोटो आज कल ट्रेंडिंग में चल रही हैं , बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं।
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी मुंबई की सड़को पर स्पॉट हुए हैं । वह घर के बाहर दौड़ते भागते हुए नजर आए हैं । उन्होंने भी काले रंग के कपड़ो को पहना हुआ था ।
श्रद्धा कपूर भी हाल ही में निखिल दिवेदी के ऑफिस के बाहर नजर आई हैं । उन्होंने फेस के ऊपर मास्क लगाया हुआ था ।
इमरान हाशमी भी मुंबई की सड़को पर नजर आए । वह जिम से बाहर आ रहे थे । उन्होंने खुद को पूरा ढक रखा था , और फेस पर मास्क पहना हुआ था ।