मलाइका बिना शादी किए अर्जुन के बच्चे की मां बनना चाहती है , बना रही है यह बड़ा प्लैन

मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा की वो एक बार फिर से मां बनना चाहती है । मलाइका अरोड़ा मां बनने के बारे में सोच रही है और प्लान कर रही है । ये बात खुद मलाइका अरोरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है । आपको बता दे की मलाइका अरोरा जो पहले अरबाज खान के साथ शादी शुदा थी । अरबाज और उनका एक बेटा है जिसका नाम अरहान है , वो अब 18 साल का हो चुका है । अब मलाइका फिर से मां बनने के बारे में सोच रही है ।
हालांकि इस वक्त मलाइका अरोरा रिलेशनशिप में तो है लेकिन उन्होंने शादी नही की । इस वक्त वो अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है और अब वो मां बनने के बारे ने सोच रही है । मलाइका ने कहा बहुत अच्छा लगता है जब बच्चे होते है , क्योंकि बच्चे आपकी जिंदगी में खुशियां लेकर आते है । मैने इस बारे में अपने बच्चे अरहान से भी बात की । मलाइका अपने दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती है ।
उन्होंने कहा की शुरुवात से ही उन्हे लड़किया बहुत ज्यादा पसंद है । मलाइका खुद जिस फैमिली से आती है उसमे लड़किया थी । हालांकि शादी के बाद वो जिस फैमिली में गई तो वहा पर लड़के ही लड़के थे , ऐसे में अब मलाइका को अब एक लड़की की कमी महसूस होती है । इसलिए उन्हें अगले बच्चे के रूप में एक बेटी चाहिए ताकि वो उसके साथ वो बाते कर सके उसके साथ पागलों वाली हरकते कर सके ।
हालांकि मलाइका कहती है की इस बार वो मां बायोलॉजिकल तरीके से नही बल्कि बच्चा ए’डॉ’प्ट करके मां बनना चाहतीं है । उन्होंने बच्चा ए’डॉ’प्ट करने के बारे में सोचा है और यही बात उन्होंने अरहान से भी इस बारे में बातचीत की । अरहान भी इस बात के लिए राजी है । मलाइका कहती है की ऐसा करके आप उस बच्ची को एक अच्छा जीवन देते है और उसकी मुश्किलें कम करते है । मलाइका ने कहा उनके काफी ऐसे दोस्त है जिन्होंने बच्चा एडॉप्ट किया है तो ऐसे में वो भी बच्चे एडॉप्ट करने के बारे में ये सोच रही है और उन्होंने मन बनाया है की वो इस बार बेटी एडॉप्ट करेंगी ।