मिथुन को मिलने लगी थी दाऊद से जा’न से मारने की ध’मकी , तो इस तरह संजय दत्त ने उन्हे बचाया

एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का काफी दब दबा था , ये ऐसा समय था जब बॉलीवुड स्टार्स और अंडरवर्ड से जुड़े लोगो के बीच संबंध के खुलासे होते । कई बॉलीवुड स्टार्स अंडरवर्ड की ध’म’की मिलने की शिकायते करते थे । इस लिस्ट में इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी शामिल थे । आपको जानकर हैरानी होगी की एक समय में बॉलीवुड के दिगज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी दाऊद इब्राहिम की तरफ से जा’न से मा’र’ने की ध’म’की मिल चुकी थी , लेकिन क्या आप जानते है जब मिथुन चक्रवर्ती को अंडरवर्ड से ध’म’की मिली तो एक स्टार था जिसने उनकी मदद की थी । कोन है वो स्टार्स और आखिर क्यों मिथुन को अंडरवर्ड से ध’म’की मिली थी चलिए आपको बताते है ।
मिथुन की मदद करने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त थे । दरासल 80 के दशक में मिथुन का कैरियर उच्चायी पर था , उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे । उन्होंने उस समय कई हिट फिल्में दी । वही एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ उनकी ऑन स्क्रीन काफी जम रही थी। दोनो की जोड़ी को लोग काफी पसंद किया करते थे , और क्योंकि इनकी जोड़ी इतनी पसंदीदा थी इसलिए लोग इनको ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में देखना चाहते थे । दोनो ने साथ में कई फिल्मो में काम किया ।
ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में दोनो की अफेयर की खबरे उड़ने लगी । कहा जाता है की इस वक्त मंदाकिनी दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्ते में थी । कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा था की मिथुन चक्रवर्ती और मंदाकिनी रिलेशनशिप में है । ऐसे में दाऊद को जब इस बात की भनक लगी तो मिथुन को मंदाकिनी से दूर रहने की ध’म’कियां मिलने लगी ।
हालांकि मिथुन और मंदाकिनी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था की वो रिलेशनशिप में है , लेकिन इसके बावजूद दाऊद नही चाहता था की दोनो एक साथ काम करे । इसके बाद मिथुन को जा’न से मा’रने की ध’म’कियां आई । ऐसे में उन्हें एहसास हुआ कि डॉन के आदमी उन पर नजर बनाए हुए है । आए दिन उन्हे ध’म’की भरे फोन कॉल्स आने लगे , फिर मिथुन चक्रवर्ती को चिंता होने लगी । ऐसे में मिथुन ने संजय दत्त से संपर्क किया , और संजय ने उन्हे मदद का भरोसा दिलाया और कहा अब वो मंदाकिनी के साथ फिल्मे ना करे । इसके बाद संजय दत्त ने अंडरवर्ड ने अपने कुछ जानकार लोगो से मिथुन के बारे में बात की और मामले को सुलझाया ।