यह बॉलीवुड हसीनाएं घूमती हैं महंगी लग्जरी कारों में , नंबर 4 एक्ट्रेस की कार की कीमत सुन कर हो जायेंगे हैरान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी मेहनत काबिलियत पर उस मुकाम को हासिल कर लिया हैं , जहा आम इंसान भी पहुंचने की कोशिश करे तो उसे बहुत ही ज्यादा उनके जैसी मेहनत करनी पड़ेंगी । यह भी जानते होगे आप की उनके पास सक्सेस पाने के साथ साथ उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं । दौलत से शौरत वह सब चीज हैं जो एक आम इंसान सपने में देखता हैं । वैसे ही ऐसी ही बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो पैसा खर्च करने में कभी सोचती नही हैं , और उन एक्टर्स के पास ऐसी कोई कार नही हैं जो उनके पास ना हो । आइए हम आपको बताते हैं उनके एक्ट्रेस बारे में जिन्हे लग्जरी और महंगी गाड़ियों का बहुत शोक हैं ।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की बात करे तो उन्हें भी बहुत शोक हैं गाड़ियों का , उन्हे भी कई इवेंट में लग्जरी गाड़ी के साथ स्पॉट किया गया हैं । उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी क्यू 7 । यही ही नहीं उनके पास रेंज रोवर भी हैं जिसका मॉडल वी6 हैं , और यह गाड़ी हॉर्स 240 हॉर्सपावर बीएचपी की तरह भागती हैं ।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के पास भी बहुत सी लग्जरी कार हैं उनके पास एक नही दो नही चार लग्जरी कार हैं जिसका नाम ऑडी क्यू 7, ऑडी ए8 , बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जी की सेडान में हैं , साथ साथ मर्सिडीज बैच एस 500 जिसकी कीमत आपको चौका देंगी उसकी कीमत हैं 1 करोड़ 67 लाख रुपए हैं ।
कटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी लग्जरी गाड़ियों में पीछे नहीं रही , उनका नाम भी इस लिस्ट में आता है । उन्होंने ख़ुद को ही एक गाड़ी पिछले साल गिफ्ट दी थी । जिसका नाम रेंज रोवर वोग हैं । जिसकी कीमत आपको चौ-क-ना कर देंगी , उसकी कीमत हैं 2 करोड़ 37 लाख रुपए हैं ।
करीना कपूर
करीना कपूर अपने स्टाइल के साथ अपने गाडियों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं । उनके पास भी एक से एक गाड़ी हैं । करीना कपूर के पास ऑडियो क्यू 7, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज । साथ में एक और कार भी हैं जो को रेंज रोवर स्पोर्ट हैं उसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपए हैं ।