रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर के पति प्रेगनेंसी में भी करते थे उनकी पिटाई , यह थी असल वजह

रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर के पति प्रेगनेंसी में भी करते थे उनकी पिटाई , यह थी असल वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को तो हर कोई जानता होगा । करिश्मा कपूर ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। करिश्मा कपूर की जितनी फिल्मी दुनिया अच्छी थी उसे खराब उनकी निजी जिंदगी थी । ऐसा इसलिए क्योंकि करिश्मा कपूर ने 2006 में एक बिजनेस मैन से शादी कर ली थी , जिसका नाम संजय कपूर था । यह उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था ।

ऐसा इसलिए की उनका पति उन्हे बहुत मारता पीटता था , यह हैं नही जब करिश्मा कपूर प्रेगनेंट थी तब उन्हे उनका पति बहुत जोरो से मारता था । इस वजह से करिश्मा कपूर ने अपने पति संजय कपूर को तलाक देदिया था । वह अपने मां बाप के साथ रहने लगी थी । करिश्मा कपूर के मुश्किलें बहुत आई पहले उनके मां बाप का अलग होना दूसरा उनकी पति को तलाक देना ।

यहाँ भी पढ़िए  कटे-फटे कपड़े पहनकर लोगों के सामने आईं उर्फी जावेद, आउटफिट देख रह जाएगा मुंह खुला!

10 साल बाद करिश्मा कपूर ने तंग आके अपने पति को तलाक देदिया 2016 में । उन्होंने अपने पति संजय के ऊपर बहुत आरोप लगाए ।

उन्होंने आगे बताया की संजय मुझे जब भी पीटते थे जब उनकी मां सामने होती थी , उन्होंने मुझे प्रेगनेंसी के टाइम भी नही छोड़ा । उनकी मां देखती रहती थी मुझे मार खाते हुए । आगे बताती हैं करिश्मा मेरे पति संजय मुझे एक ट्रॉफी की तरह समझते थे उन्हे ऐसा लगता था उन्होंने मुझे जीत लिया जब चाहे मार लिया । बहुत से उन्होंने संजय के ऊपर आरोप लगाए ।

जब कंडीशन हद से ज्यादा बड़ने लगी तो करिश्मा ने अपने पति को छोड़ने का फैसला कर लिया । और अपनी पिता रणधीर के साथ जा बसी ।

यहाँ भी पढ़िए  मलाइका के बारे में यह बातें सुन भड़क उठे अर्जुन कपूर, गुस्से में कहा – सब जनानी बन गए

2016 में तलाक होने के बाद वह अपने बच्चो को लेकर मायिके चली गई और बचो की परवरिश वही की । उनके पिता रणधीर ने उनका बहुत साथ दिया ।

करिश्मा के पिता ने पहले ही इस शादी के लिए करिश्मा को मना किया था लेकिन , उनकी बेटी करिश्मा बिलकुल भी नहीं मानी और उन्हे बाद में पछताना पड़ा । करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली थी ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *