रणधीर ने भाई से बिगड़े रिश्ते को लेकर किया खुलासा कहा वो शराबी बन चुका था और लड़कियो के चक्कर में फस गया था

रणधीर ने भाई से बिगड़े रिश्ते को लेकर किया खुलासा कहा वो शराबी बन चुका था और लड़कियो के चक्कर में फस गया था

करीना और करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने एक साल में अपने 2 भाईयो को खो दिया । पहले ऋषि कपूर गए और उसके बाद इसी साल फरवरी में राजीव कपूर का भी नि’ध’न हुआ । अब रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में राजीव कपूर की जिंदगी के बारे में डिटेल में बात की । उन्होंने अपने भाई के बिगड़ते रिश्ते श’रा’ब की लत गर्लफ्रेंड , खराब शादी शुदा जिंदगी पर खुलकर बात की है । रणधीर कपूर को राजीव के जाने का बहुत दुख है लेकिन रणधीर कपूर ने खुलासा किया की जिस तरीके से मेरे भाई को श’रा’ब की लत लग गई थी । मुझे लगता था वो कभी भी मरेगा तो श’रा’ब के कारण ही मरेगा लेकिन मुझे नही पता था वो इस तरीके से चला जाएंगा।

यहाँ भी पढ़िए  रेसलर जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला की इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर दी श्रद्धांजलि

रणधीर कपूर कहते है की राजीव कपूर की जिंदगी में मुसीबतें काफी रहे उन्होंने आरती सभरवाल के साथ साल 2001 में शादी की लेकिन ये शादी 2 साल ही चली । इसके इलावा राजीव कपूर की कुछ गर्लफ्रेंड्स भी रही लेकिन फिर वो शादी नही करना चाहता था ।

अब एक उम्र तक इंसान को समझाया जाता है लेकिन वो खुद समझदार थे अपने किए सही फैसला लेने के काबिल थे । इसके इलावा रणधीर कपूर कहते है की उनकी जिंदगी में इतनी टेंशन थी इन रिलेशनशिप को लेकर और उतार चढ़ाव की लेकर यही एक कारण था की वो अपनी प्रोफेशनल जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाए ।

यहाँ भी पढ़िए  फूट-फूट कर रोई उर्फी जावेद, बयां किया दर्द, बोली- बचपन की इस 1 गलती की वजह से नही मिला Tv शो ‘अनुपमा’ में काम -VIDEO

वो कहते है की राजीव कपूर हम सबसे ज्यादा टैलेंटेड थे । राजीव कपूर ने प्रेम ग्रंथ फिल्म डायरेक्ट की थी लेकिन वो फिल्म भी फ्लॉप रही । वो जी रहे थे लेकिन मूल रूप से निराश हो गए थे । उनकी गर्लफ्रेंड थी लेकिन वो शादी नही करना चाहतें थे और तब उन्होंने श’रा’ब को ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया । राजीव कपूर श’रा’ब बहुत ज्यादा पीने लगे थे और रणधीर कपूर को इसी बात की बहुत ज्यादा चिंता थी । आपको बता दे राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया था नींद में ही उनकी डे’थ हो गई थी । उनके घर में एक नर्स थी जिसने सुबह जाकर राजीव कपूर को देखा तो वो हीले डुले नही अलार्म भी बजा लेकिन उसके बाद उठे नही , उसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक वो इस दुनिया को छोड़ चुके थे ।

यहाँ भी पढ़िए  सरेआम छोटी ड्रेस पहनपर बॉयफ्रेंड संग चिपकती दिखी अर्जुन कपूर की बहन, देखें फोटो

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *