राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी से 10 गुनाह ज्यादा पैसा कमाते है , राज की संपत्ति सुन कर दांतो तले उंगली दबा लेंगे

अ-श्ली-ल फिल्में बनाने के चक्कर में राज कुंद्रा जे-ल में है ।शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आजकल सुर्खियों पर छाए हुए है । अ-श्ली-ल फिल्म बनाने के कारण बिजनेस मैन राज कुंद्रा गि-रफ्ता-र हो चुके है , इस गि-र-फ्ता-री के बाद राज कुंद्रा के विषय में कई जानकारी सामने आई है । ऐसा भी सुनने में आया है बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी से 10 गुनाह ज्यादा पैसा कमाते है । का-ली को-ठरी में बैठे राज कुंद्रा को अपनी संपत्ति को लेकर ख्याल तो जरूर आ रहा होगा । आज हम आपको दुनिया के टॉप लिस्टेड बिजनेस मैन टाइकॉन राज कुंद्रा की संपत्ति के बारे में बताएंगे ।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन में गिने जाते है । राज एक ब्रिटिश भारतीय बिजनेस मैन है , बिजनेस करने के साथ साथ उन्हे क्रिकेट और मार्शल आर्ट जैसी चीजें भी काफी पसंद है ।
राज ने अपने बिजनेस का सफर अपनी ग्ग्रैजुएशन के बाद अपने पिता की सलाह पर शुरू किया था । हीरो का बिजनेस करने के लिए को दुबई चले गए , लेकिन वहा उन्हे कोई सफलता नहीं मिली साथ साथ नि-राशा का भी सामना करना पड़ा । जिसके बाद वो नेपाल और वहा पश्मीना शॉल को खरीदकर ब्रिटेन में इन शॉल को एक ब्रांड बना कर बेचा ।
उनके इस बिजनेस का काफी बड़ावा मिला , जिसके बाद वो फिर से हीरो का बिजनेस करने के लिए दुबई गए और इस बार उन्हे वहा भी सफलता मिली । इस तरह राज कुंद्रा ने कई सारे बिजनेस में अपने हाथ आजमाए है , और वहा से सोना निकाला है राज कुंद्रा की अगर संपत्ति की बात करे तो उनकी संपत्ति 3200 करोड़ रुपए है ।
आप हमे कॉमेंट करके बताए आपकी इसमें क्या राय है , और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाईक और शेयर करना ना भूले ।