राज कुंद्रा की वजह से कपिल और शिल्पा की दोस्ती में आई दरार और रिश्ते किए खतम , जानिए क्या है पूरा मामला

राज कुंद्रा की वजह से कपिल और शिल्पा की दोस्ती में आई दरार और रिश्ते किए खतम , जानिए क्या है पूरा मामला

कपिल शर्मा शो को तो हर कोई देखता होगा , यह शो हर किसी का पसंदीदा शो है । इस शो ने लोगो के दिलो में एक अलग से जगह बना रखी है । लोग इस शो को बहुत पसंद करते है , लेकिन यह शो आजकल सुर्खियों में छा रहा है , आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला ।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस समय शिल्पा शेट्टी से दूरी बना ली है । वैसे तो बॉलीवुड में सभी ऐक्टर्स के साथ कपिल के अच्छे संबंध है , फिल्म के रिलीज हो या फिर मुश्किल वक्त । कपिल हमेशा सबके साथ खड़े रहे है ।लेकिन राज कुंद्रा के वजह से विवाद इतना हो चुका है की अब कपिल ने भी शिल्पा से दूरी बना ली है ।

यहाँ भी पढ़िए  जब अपनी चचेरी बहन ने जितेंद्र पर लगाया था रेप का आरोप, बोली थी- नशे में अभिनेता ने किया था यौन शोषण.

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 14 साल बाद शिल्पा ‘हंगामा 2’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रही है । इस फिल्म को कपिल के करीबी दोस्त अनुकल्प गोस्वामी ने लिखा है ।

फिल्म की रिलीज पर कपिल ने अनुकल्प से लेकर फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन को शुभकामनाएं दी , लेकिन इस दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी से दूरी बना ली । कोई बात ज्यादा ना बिगड़े इसलिए शिल्पा के साथ किसी दूसरे एक्टर को भी अपने ट्वीट में टैग नही किया ।

यहाँ भी पढ़िए  शादी के 2 सप्ताह बाद आलिया भट्ट ने दी कपूर खानदान को Good News, वीडियो साझा कर दी जानकारी

अगर आप को याद हो तो जब हंगामा 2 की शूटिंग शुरू हुई थी तो शिल्पा शेट्टी हंगामा 2 की पूरी स्टारकास्ट के साथ कपिल के सेट पर पहुंची थी तब वहा खूब मस्ती मजाक हुआ था , लेकिन आज स्थिति गंभीर है तो कपिल ने इस गंभीर स्थिति में अपना काम कर दिया और कोई विवाद भी नही हुआ । कपिल की इस समझदारी को देख उनके फैन उनकी तारीफ और वाह वाह किया जा रहे है ।

आप हमे कॉमेंट करके बताए कपिल के इस ट्वीट पर आपकी क्या राय है , क्या आपको उनका यह फैसल सही लगा । अगर हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो शेयर और लाइक करना ना भूले ।

यहाँ भी पढ़िए  अक्षय कुमार का लाडला बेटा करता है आलिया भट्ट को बेहद पसंद, लेकिन आलिया करने जा रही है इस अभिनेता से शादी जाने पूरी ख़बर

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *