राज कुंद्रा पैसों के मामले में अंबानी को देते है टक्कर बीवी शिल्पा शेट्टी को दिए ऐसे 7 महंगे तोहफे जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़जाएंगे

पो-र्न विडियो बनाने और उन्हे बेचने के आरोप में राज कुंद्रा इस वक्त पु-लि-स की हि-रा-सत में है । कुंद्रा ऐसे बिजनेस मैन रहे है जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर ऐशो आराम का मजा लिया है , अपनी दूसरी पत्नी शिल्पा शेट्टी को कुंद्रा ने ऐसे 7 महंगे तोहफे दिए है जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नही है । वो कोनसे 7 अनमोल तोहफे है चलिए आपको बताते है ।
राज कुंद्रा ने शिल्पा को मुंबई के सबसे महंगे जुहू इलाके में एक बंगलो खरीद कर दिया है । ये लग्जरी बंगलो किसी महल से कम नहीं है । इस बंगलो में लगी हर चीज बेहद कीमती है , मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 150 करोड़ रुपए है ।
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी राज कुंद्रा के कदमों में है अपनी पत्नी शिल्पा के नाम पर राज कुंद्रा ने इस इमारत में भी एक आलीशान फ्लैट खरीद कर रखा है । 19 मंजिल पे बने इस फ्लैट को राज ने अपनी सालगिरह पर शिल्पा को तोहफे में दिया था ।
शादी से पहले ही शिल्पा राज के लिए अनमोल हो गई थी अपनी इंगेजमेंट पे उन्होंने शिल्पा को दिल के शेप की हीरो से जड़ी अंगूठी दी थी । इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी ।इतना ही नहीं शिल्पा ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 50 लाख रुपए थी
इंग्लैंड में राज कुंद्रा ने शिल्पा के आलीशान महल खरीद रखा है । इस घर का नाम उन्होंने राज महल रखा है । इस बड़े आलीशान घर का अंदाजा आप और हम नही लगा सकते फिर भी इसकी कीमत अरबों में बताई जाती है ।
राज और शिल्पा को ऐशो राम की जिंदगी जीना बेहद पसंद है वो दोनो जाने के लिए किसी फ्लाइट का सहारा नही लेते बल्की उनके पास खुद का प्राइवेट प्लेन है । अक्सर दोनो अपनी फैमिली के साथ इसी प्लेन से छुटिया मनाने जाते है । लग्जरी लाइफ के मामले में राज कुंद्रा अंबानी को भी टकर देते है उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा के लिए ही 7 लग्जरी कार खरीद कर रखी है उनमें से एक एक गाड़ी की कीमत करोड़ो में है ।
इन अनमोल गिफ्ट्स को देखकर तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा की राज कुंद्रा के पास दुनिया की वो हर दौलत है जिसे आम आदमी सिर्फ सपने में ही सोच सकता है ।