राज कुंद्रा से करते है यह 4 अभिनेता बहुत ज्यादा नफरत , उसकी शकल तक नही देखना चाहते

राज कुंद्रा से करते है यह 4 अभिनेता बहुत ज्यादा नफरत , उसकी शकल तक नही देखना चाहते

राज कुंद्रा मीडिया में इन दिनों लगातार मीडिया में बने हुए है , अपने गलत कामों की वजह से । जैसा की आपको पता ही होगा की राज कुंद्रा को पु’लि’स ने अ’श्ली’ल फिल्में बनाने के जु’र्म में गि’रफ्तार कर लिया, और तो और पु’लि’स ने सारे सबूत भी सामने रख दिए । जिसे देखने के बाद ये पूरी तरह से साबित हो जाता है की राज कुंद्रा कसूरवार है । वही जब से ये बात लोगो को पता चली है तभी से इन्हे लोगो की नफरत झेलनी पड़ रही है । लेकिन क्या आप जानते है की राज कुंद्रा को ना केवल लोग ना पसंद कर रहे है , बल्की के कई अभिनेता भी इनसे नफरत करने लगे है । इतनी नफरत इनकी शकल देखना तो दूर इनका नाम लेना भी पसंद नही करते । चलिए आपको बताते है वो कोन से सितारे है जो राज से नफरत करते है ।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को जब से राज कुंद्रा के इस हरकत के बारे में पता चला तब से उनका नाम सुनना भी पसंद नही करे रहे । ये उनसे इतनी नफरत कर बैठे की इन्हे शर्म आ रही है की इन्होंने कभी उनसे दोस्ती की थी । इन्हे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही की राज कुंद्रा लड़कियों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते और समाज को गंदा करने में लगे है ।

सलमान खान

सलमान खान को भी राज कुंद्रा से आज नफरत सी हो गई है । इन्होंने अपनी दिल की भड़ास निकालते हुए कहा की राज इतना घटिया इंसान हो सकता है इन्होंने कभी नही सोचा था । इनका कहना है की राज ने ना केवल काले धंधे किए बल्की अपनी बीवी को भी धोखा दिया है । उनसे सारी बाते छिपाकर उसका काफी दिल दुखाया है । इसी वजह से नफरत करते है सलमान खान राज से ।

आमिर खान

राज कुंद्रा से नफरत करने वाले आमिर खान भी है । आज राज कुंद्रा इनकी नजरो से गिर चुके है अपने काले कारनामों की वजह से । वही आमिर को जितना शिल्पा के लिए बुरा लग रहा है , उतना ही राज पर गुस्सा आ रहा है । आप इनकी नफरत का अंदाजा इस बात से लगा सकते होगे की जब इनसे पूछा गया की राज की इस हरकत के बारे में आपका क्या कहना है , तो उन्होंने गुस्से में कहा प्लीज उस घटिया इंसान का नाम उनके सामने मत लो ।

अजय देवगन

अजय देवगन की भी राज कुंद्रा से नफरत हो गई है । वैसे ना पसंद तो इन्हे काफी समय से कर रहे है , मगर अब तो राज कुंद्रा इनकी नजरो से गिर चुके है । दरासल हुआ कुछ यूं था की राज एक बार शिल्पा के साथ जब इनसे मिलने गए थे तब उन्होंने राज ने अजय से काफी बदतमीजी से बात की थी । जिसके बाद से ही अजय शिल्पा के पति राज से बहुत नफरत करते है ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *