लड़की ने सारी पहनकर बनाया देसी रील, वायरल वीडियो

रील्स क्रिएटर तो आजकल एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते हैं। कभी कॉमेडी के वीडियो तो कभी रोमांटिक, शेड वीडियो बना कर लोगों के दिल जीत लेते हैं और वह लोग लाइक करने पर मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में किस वीडियो की हम बात करने वाले हैं उसे देख कर आप भी वीडियो को लाइक करने पर मजबूर हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह वीडियो यूट्यूब का है और इस वीडियो में एक लड़की हिंदी गाने पर डांस कर रही है। फेस एक्सप्रेशन और इसके एक्टिंग में तो दिल भी दिए हैं। बता दें कि “ये गाना यह तेरा सजना सवरना बिन साजन के बेकार है” गाने पर इस लड़की का फेस एक्सप्रेशन ही लोगों के होश उड़ा रहा है।
ऑरेंज रंग का साड़ी पहने हुए और गोल्डन रंग का ब्लाउज के साथ खुले बाल सिंपल लुक में ही कहर ढा रही हैं।@pick shere official यूट्यूब चैनल पर आप ऐसे कई सारे डांस वीडियो देख सकते हैं। लड़की के तमाम ऐसे वीडियोस देखने को मिल जाएंगे। यूट्यूब पर इस लड़की के सब्सक्राइबर की बात करें तो 178k लोगों ने इसे सब्सक्राइब कर रखा है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी ज्यादा पॉपुलर है।