शादी के बाद जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को घर से बाहर निकल दिया था , किया था ऐसा बर्ताव

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन इंडस्ट्री के बेस्ट कपल के रूप में जाने जाते है । दोनो का एक दूसरे के प्रति प्यार साफ तोर पर देखा जा सकता है । यहां तक की इंडस्ट्री में दोनो के बीच कभी किसी तरह की लड़ाई झगड़ो की खबरे कभी बाहर नजर नहीं आई । हालांकि हर पति पत्नी की तरह दोनो एक दूसरे से बात बात पर बहस जरूर करते है लेकिन दोनो के बीच कभी मन मुटाव की खबरे नही आई है । लेकिन एक बार दोनो के बीच किसी बात को लेकर इतना विवाद हुआ की अभिषेक बच्चन को दो रात कमरे के बाहर ही बितानी पड़ी ।
जी हा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था की एक बार वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के गुस्से का शिकार हुए थे । उन्हे दो रात कमरे से बाहर गुजारनी पड़ी । ऐश्वर्या राय गुस्से से लाल हो गई थी और अभिषेक से बात करना तक बंद कर दिया था । ये बात साल 2014 की है जब अभिषेक बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग में जीत हासिल की थी । उस दौरान वो अपनी टीम की ट्रेनिंग के सिलसले में चेन्नई में सत्यभामा यूनिवर्सिटी में गए हुए थे ।
इस दौरान अभिषेक के मुलाकात यूनिवर्सिटी के फाउंडर जेपी आर्य से हुई । उनका ऑफिस काफी छोटा था । अभिषेक ने देखा यूनिवर्सिटी के फाउंडर ने फर्श पर काफी सारी ट्रॉफी रखी है । अभिषेक खुद को रोक नहीं पाए और जेपी आर्य से पूछ लिया की उन्होंने सभी ट्रॉफी को जमीन पर क्यू रखा है । कर्नल जेपी आर्य ने अभिषेक को मुस्कुराते हुए जवाब दिया अपनी ट्रॉफी को जमीन पर इसलिए रखते है क्योंकि पुरुस्कारों को भी कभी सिर पर चढ़ने नही देना चाहिए ।
अभिषेक जेपी आर्य की इस बात से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने घर जाकर ऐश्वर्या और अपनी ट्रॉफी को जमीन पर सजा दिया । पूरा कमरा ढेर सारी ट्रॉफी से भर चुका था लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या ने कमरे में कदम रखा सामने का नजारा देख कर वो गुस्से से लाल हो गई । अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसा करने की वजह भी बताई लेकिन ऐश्वर्या बहुत गुस्से में थी । यहां तक की ऐश्वर्या ने अभिषेक को कमरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया । ऐश्वर्या के गुस्से का कारण अभिषेक को 2 रात कमरे के बाहर हाल में 2 रात गुजारनी पड़ी। हालांकि बाद में सब ठीक हो गया