शादी के 15 साल बाद करिश्मा ने अपने पति की बताई यह सच्चाई, कहा अपने दोस्तो के समाने मुझे सोने.

शादी के 15 साल बाद करिश्मा ने अपने पति की बताई यह सच्चाई, कहा अपने दोस्तो के समाने मुझे सोने.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिश्तों का टूटना और जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है । यहां हर रोज एक नया रिश्ता बनता है और हर रोज पुराना रिश्ता टूटता है । अरबाज खान मलाइका अरोरा का रिश्ता हो या फिर सेफली खान और अमृता सिंह का । ये रिश्ते किसी ना किसी वजह से जरूर टुट्टे है । कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर और संजय कपूर का रिश्ता कुछ इसी तरीके का है । कुछ वर्षो पहले ही करिश्मा ने अपने पति संजय कपूर से तलाक लिया था । उस समय तलाक की वजह ना बताते हुए करिश्मा ने अपना पल्ला झाड़ लिया था । लेकिन कुछ दिन पहले ही करिश्मा कपूर ने इस शादी की टूटने की वजह बताई है । करिश्मा कपूर ने अपने रिश्ते को लेकर जो बात मीडिया के सामने बोली है वो काफी हैरान करने वाली थी । चलिए आपको बताते है क्या हुआ था ।

यहाँ भी पढ़िए  एक बाक फिर सामने आई जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें, जैकलीन की गर्दन पर दिखा लव बाईट

करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बड़े बिजनेस मैन संजय कपूर से वर्ष 2003 ने शादी की थी । उस समय करिश्मा अपनी जिंदगी को लेकर एक दम निश्चिंत थी और आगे बड़ रही थी , लेकिन शादी के तकरीबन 5,6 सालो बाद उनके रिश्ते में दूरियां आने लगी । 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक ले लिया और वो अलग हो गई । खबरों के मुताबिक करिश्मा अपनी शादी शुदा जिंदगी में कभी खुश नही थी । उन्होंने संजय के ऊपर शा’री’रि’क हिंसा का आरोप लगाया था।

एक इंटरव्यू में करिश्मा ने संजय कपूर के साथ तलाक के बारे में चौकाने वाली खबरों का खुलासा किया था । करिश्मा ने बताया संजय हमेशा मरने की धमकियां दिया करते थे , वो कभी भी हिं’सा पर आ जाते थे । करिश्मा ने एक और अन्य आरोप लगाया था की जब हम अपने हनीमून पर थे तब संजय ने अपने दोस्तो के साथ मेरी कीमत का हवाला भी दिया था । उन्होंने मुझे अपने दोस्तो के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था । संजय मुझे बहुत मारा करते थे और मैं मेकअप लगा कर घावों को छुपाया करती थी ।

यहाँ भी पढ़िए  बहुत बड़ा अय्याश निकला Malaika Arbaaz का बेटा, गर्लफ्रेंड बनाने में तोडा Salman Khan का रिकॉर्ड

करिश्मा ने 90 के देशक की हीरोइन है , उन्होंने एक से बड़कर एक फिल्मे हिट भी दी थी लेकिन 2003 में शादी के बाद से वह अचानक से गायब हो गई थी । करिश्मा ने अपने कैरियर की शुरुवात फिल्म प्रेम कैदी से शुरुवात की थी जो उस समय हिट भी रहे थी। कुछ इस तरीके से करिश्मा कपूर ने अपने पति संजय कपूर के ऊपर आरोप लगाए थे ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *