शिल्पा को पैसे के लिए करना पड़ा ऐसा काम जिससे वो नफरत करती थी , किसी को नही थी उम्मीद

एक टाइम पर जो एक्ट्रेसेज एक दूसरे की शकल नही देखना पसंद करती थी । जिसने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे वो एक्ट्रेस आज स्टेज शेयर करती हुई नजर आई और जिसके कारण शकल नही देखना चाहती थी उसकी गैर मौजूदगी में भी ये स्टेज को रोक कर रही है । ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्की अक्षय कुमार की एक्स रह चुकी है । रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी की मैं बात कर रहा हूं ।
हम सब जानते है की 90 दशक में एक टाइम था जब रवीना और अक्षय की ऑलमोस्ट शादी होने जा रही थी सगाई तो हो चुकी थी और रवीना ने अपने सारे प्रोजेक्ट्स को विंडअप भी कर दिया था क्योंकि वो अक्षय के साथ घर बसाना चाहती थी लेकिन तभी अक्षय की जिंदगी में शिल्पा शेट्टी आ गई और रवीना टंडन को ये बात तब पता चली जब मुंबई के होटल में एक पूल में अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे और इसके बाद ही रवीना और अक्षय का रिश्ता टूट गया है और कही ना कही इसका इल्जाम शिल्पा शेट्टी पर भी लगा था ।
अब रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी सालो बाद एक साथ नजर आई है । सुपर डांसर के शो पर जहा पर शिल्पा शेट्टी जज है इसी शो में रवीना टंडन गेस्ट के रूप में नजर आई है । इतना ही नही दोनो एक्ट्रेस ना सिर्फ बात की बल्की स्टेज पर आ’ग लगा दी अपने डांस परफॉर्मेंस से । जहा रवीना टंडन अपने “लड़की शहर की लड़की” गाने पर डांस करती हुई नजर आई वही शिल्पा शेट्टी और रवीना ने “चुराके दिल मेरा गोरिया चली ” इस गाने पे परफॉर्म किया । जाहिर सी बात है इस गाने में शिल्पा के साथ अक्षय नजर आए थे क्योंकि अक्षय नही थे स्टेज पर अक्षय वाले एक्शन रवीना टंडन ने किए ।
दोनो ने जबर्दस्त डांस किया और आखिरी में शिल्पा शेट्टी ने अक्षय पर तंज कसते हुए कहा की रवीना और शिल्पा जो है वो अक्षय और सुनील के बिना भी वो स्टेज को रोक कर सकते है । इंडस्ट्री के इस तरह की कहानियां हमे अक्सर देखने को मिलती है की एक समय पर दो लोग एक दूसरे की शक्ल तक नही देखना चाहते है लेकिन कही ना कही आपने आप को जिंदा रखने के लिए इंडस्ट्री में अपने लिए प्लेटफार्म खोजते रहने के लिए इन एक्ट्रेस को साथ आना पड़ता है और तब ये ऐसे साथ में आ जाते है जैसे लगता है की कभी कुछ हुआ ही नही ।