शिल्पा से लेकर प्रियंका तक को खूबसूरत दिखने के लिए स’र्जरी करवाना पड़ा था महंगा , हो गई थी ऐसी हालत

बॉलीवुड में ऐसी बहुत एक्ट्रेस है जिन्होंने अच्छा और परफेक्ट दिखने के लिए स’र्ज’री करवाई है । बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस के बीच प्लास्टिक स’र्ज’री का काफी पागलपन रहा है । कुछ एक्ट्रेस ने स’र्ज’री करवाकर तारीफे बटोरी तो कुछ का जमकर मजाक उड़ा । कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं , जिनकी स’र्ज’री के बाद सूरत ही बिगड़ गई । आइए आपको बताते है किन इंडियन एक्ट्रेस ने स’र्ज’री का सहारा लेकर अपनी खूबसूरती को निखारा है ।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा लिप्स स’र्ज’री करवाकर काफी चर्चा में आई थी । अनुष्का ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद लिप्स स’र्ज’री करवाई ,लेकिन जब पहली बार वो एक चैट शो में नजर आई तो उन्हे लिप्स की वजह से खूब ट्रोल किया गया। उनके होटों की तुलना बतख तक से की गई थी लेकिन अनुष्का ने इन सालो में कभी इस पर रिएक्ट नही किया ।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने होठ और नाक की स’र्ज’री करवाई है । पहले की और स’र्ज’री के बाद की तस्वीरों में जमीन आसमान का अंतर देखा जा सकता है ।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी भी प्लास्टिक स’र्ज’री का सहारा ले चुकी है । उन्होंने अपनी खूबसूरती को बड़ाने के लिए नाक की स’र्ज’री करवाई थी ।
वानी कपूर
वानी कपूर भी प्लास्टिक स’र्ज’री करवाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है । वानी अपनी चीन , नाक और होठ की प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी है ।
कोइना मित्र
साखी साखी गाने से लोकप्रिय होई कोइना मित्रा ने नाक की स’र्ज’री करवाना काफी महंगा पड़ा था । साल 2011 में कोइना ने नाक की स’र्ज’री करवाई लेकिन उससे उनका चेहरा इतना बिगड़ गया और उनके कैरियर पे भी असर पड़ा ।
सारा खान
सारा खान को भी स’र्ज’री करवाना काफी महंगा पड़ा था । वो प्लास्टिक स’र्ज’री की तस्वीरे पोस्ट करने के बाद काफी ट्रोल की गई थी । फैंस ने ये तक कह दिया था की उनका चेहरा बिगड़ गया है ।
रश्मी देसाई
रश्मी देसाई ने भी प्लास्टिक स’र्जरी करवाई थी । उनकी पुरानी तस्वीरों में उनके अलग लुक्स को आसानी से देखा जा सकता है ।