सनी देओल ने किया खुलासा की इस वजह से नही जाते बॉलीवुड की रात भर चलने वाली नशीली पार्टियों में

संजय दत्त को फिल्म इंडस्ट्री में एक धाकड़ अभिनेता के रूप में देखा जाता है । इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है । सनी देओल ने ये सारा रुतबा कई सालो के संघर्षों के बाद पाया है । उनके फैंस उन्हे बहुत ज्यादा प्यार करते है । उनकी फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता है । वही कई सालो से दर्शको के दिलो में राज करते आ रहे है । 90 दशक के दौर में उन्होंने ऐसे कई सारी फिल्मे दी है , जिन फिल्मों की खुमारी उनके फैंस के बीच सिर चढ़कर बोलती है । उनकी फिल्मे अच्छी कमाई भी करती है । आपको बता दे संजय दत्त असल जिंदगी में लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करते है , वही दूसरी और अवार्ड के फंक्शंस और पार्टियों से भी गायब रहते है ।
दरासल अगर साफ शब्दों में कहें तो सनी देओल को बॉलीवुड में होने वाली बड़ी बड़ी पार्टियां जो रात भर चलती है उनमें वो हिस्सा लेना बिलकुल भी पसंद नही करते । सनी देओल को अपनी सादी भरी जिंदगी बहुत प्यारी है । इन सब के बावजूद सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री की पार्टियों का हिस्सा बिल्कुल भी नही बनते है और इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया था ।
दरासल एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था की वह शराब और सिगरेट नहीं पीते । द लल्लनटॉप से बातचीत में सनी देओल ने उस दौरान कहा था की ऐसा नहीं है मैने कभी पार्टी नही की है । जब मैं जवान था मैने बहुत पार्टियां की है मेरे दोस्त सारे ऐसे थे की हम कॉलेज में बदमाशी और पार्टीज सब कुछ करते थे लेकिन मैं शराब और सिगरेट कभी नही पीता था ऐसा भी नहीं है मैने इसका कभी स्वाद नहीं लिया । एक बार मैने टेस्ट किया लेकिन मुझे इसकी गंध अच्छी नही लगी इसके बाद मेरा सिरदर्द हो गया तो फिर मैंने कहा की मैं ऐसा क्यूं करू ।
इसके बाद बॉलीवुड पार्टीज के बारे में बातचीत करते हुए सनी देओल ने कहा की मैं बॉलीवुड कभी पार्टी नही की ना ही मैं ऐसी पार्टी में जाया करता था क्योंकि पार्टी में ज्यादातर लोग शराब पीते है । ऐसे में अगर आप शराब नहीं पीते है तो उनके बीच फस कर रह जायोंगे इसलिए मैं पार्टी में नही जाता था । हालांकि सनी देओल के बेटे करण देओल को पार्टी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था मैं पार्टी से दूर रहता हूं कभी कभी मौके पर पी लेता हूं लेकिन मैं पार्टी नही करता ।